ओडिशा के नबारंगपुर में रहने वाले 22 साल के श्रीकांत साहू ने नेशनल स्किल कंप्टीशन जीता है। उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उन्हें अपने हाथों से सर्टिफिकेट दें। इस बहाने वह पीएम से मिल भी सकेगा। साहू ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुझे अच्छी सरकारी नौकरी मिल जाए, ताकि मेरे पिता को चाय न बेचना पड़े।’ उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए वह कई प्राइवेट कंपनियों के ऑफर ठुकरा चुके हैं।’
साहू से जब उनके सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह पीएम मोदी से एक बार मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुझे जैसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनके ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से बेहद प्रभावित हूं। उनके पास युवाओं के लिए विजन है, जो कि दूसरे नेताओं में नहीं है।’
नेशनल स्किल कंप्टीशन में स्किल और जॉब को लेकर छात्रों के बीच मुकाबला होता है, जिसमें देशभर के बड़े बिजनेस घरानों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और प्रतिभावान छात्रों का चयन करते हैं। साहू ने मोटरव्हीकल कैटेगरी में 398 मार्क्स के साथ टॉप किया है। नेशनल स्किल कंप्टीशन के टॉपर को 50,000 रुपए पुरस्कार राशि भी दी जाती है। कंप्टीशन में आईटीआई बरहमपुर को 2014-15 का बेस्ट ट्रेड अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
Read Also:
Make In India पर दिए स्टूडेंट्स के जवाब में फंस गए राहुल गांधी

