अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने पर फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम राबुका ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि हो सकता है कोई व्यक्ति आपसे बहुत खुश नहीं है लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि आप उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं।

राबुका ने यह बात सप्रू हाउस में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम ‘ओशन ऑफ पीस’ पर अपने व्याख्यान के बाद कही। राबुका ने अमेरिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो कुछ भी इस देश में हो रहा है उसका असर हम जैसे छोटे देशों पर भी होता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब परिवार का सबसे छोटा सदस्य असहज महसूस करता है तो पूरा परिवार उसकी बात सुनता है।

पीएम मोदी एक महान नेता- राबुका

फ़र्स्टपोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने कहा, “वह (मोदी) एक महान राजनेता हैं। भारत के लिए उनकी प्राथमिकताएं वही हैं जो किसी भी महत्वाकांक्षी नेता, खासकर ग्लोबल साउथ और प्रशांत महासागर के छोटे देशों के नेताओं को अपनानी चाहिए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरह, वह गरीबी उन्मूलन के लिए दृढ़ हैं और मेरा मानना ​​है कि ऐसे व्यावहारिक सबक सभी ग्लोबल साउथ नेताओं के लिए ध्यान का केंद्र होने चाहिए।”

भारत और फिजी के संबंध

भारत और फिजी के सबंध काफी पुराने हैं। 1879 में भारतीय मजदूरों को गिरमिटिया के तौर पर फिजी ले जाया गया। ये लोग वहां पर गन्ने के खेतों में काम करने के लिए गए थे। 1879 और 1916 के बीच लगभग 60,553 भारतीय फिजी गए थे। 20वीं सदी की शुरुआत में भारतीय व्यापारी और बाकी लोग भी फिजी आने लगे थे। 1920 में मजदूरी व्यवस्था खत्म कर दी गई। फिजी को 1970 में आजादी मिली, लेकिन उससे पहले 1948 से ही भारत का एक प्रतिनिधि (आयुक्त) वहां मौजूद था, जिसे आजादी के बाद उच्चायुक्त बना दिया गया।

भारत पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। यह सात अगस्त से लागू हुआ था। इसके बाद उन्होंने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 25 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ लगाया था। यह आज से लागू हो गया है।

ये भी पढ़ें: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका का पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में किया स्वागत