बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहा, “उत्तर प्रदेश में अभी पदयात्रा है और हम फिर संभल जाएंगे। देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहां पर हम नहीं जाएंगे। हम हिंदू विरोधी लोगों की ठठरी और गठरी दोनों बांधकर या तो देश निकाला करवाएंगे या घर वापसी कराएंगे।”

बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “आई लव मोहम्मद में कोई भी बुराई नहीं है, आई लव महादेव में भी बुराई नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर आप सर तन से जुदा का नारा दोगे तो ना तो आपको इस देश का कानून छोड़ेगा और ना ही इस देश के हिंदू छोड़ेंगे।”

जबरन धर्मांतरण पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

जबरन धर्मांतरण के मामलों की खबरों पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “सरकार को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए। संविधान के अनुसार, किसी को भी जबरदस्ती या रिश्वत देकर धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। अगर कोई स्वेच्छा से ऐसा करता है, तो यह उसका मामला है। बलपूर्वक, षड्यंत्र, छल-कपट या अंधविश्वास फैलाकर धर्मांतरण कराना घोर पाप है। सरकार को इसके लिए फांसी का प्रावधान करना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: इटावा चोटी कांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

हिंदुओं को डराने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है- धीरेंद्र शास्त्री

हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “विदेशी ताकतों द्वारा पूरे भारत में हिंदुओं को डराने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा और राम जुलूस पर पत्थरबाजी, हिंदुओं को डराने की ये सबसे बड़ी प्रायोजित साजिश है। ये सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। इसलिए हम हिंदुओं का डर दूर करने और हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं। ‘हिंदुओं, अब तुम माला और भाला अपने साथ रखो।”

देश में गौ सेवक बहुत कम- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “इस देश में सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि गाय माता के लिए, देश में गौ रक्षक तो बहुत सारे हैं, लेकिन गौ सेवक बहुत कम हैं। गौ रक्षकों के साथ अगर गौ सेवकों की संख्या बढ़ जाए तो सड़कों से गाय माता आवासों में पहुंच जाए और गाय माता सुरक्षित हो जाए।” उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के पोषक नहीं है। जो हिंदुओं का है हम उसके हैं। हमें ना तो सपा से मतलब है और ना ही बीजेपी से मतलब है।