हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए जल्द होने जा रहे मतदान से ऐन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर जाने के फैसले को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम डेल्ही कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक, कुछ कांग्रेस नेताओं को लगता है कि राहुल नाराज चल रहे हैं। ये नेता उनके विदेश दौरे को राहुल गांधी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को साइडलाइन किए जाने से जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी थी। तंतवर हमेशा से राहुल गांधी के खेमे से जोड़कर देखे जाते रहे हैं। तंवर का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा तैयार किए गए युवा नेताओं को बाहर करने की साजिश रची जा रही है। हालांकि, राहुल गांधी के नजदीकी सूत्रों ने इन अटकलबाजियों को खारिज किया है। उनका कहना है कि राहुल अगले बुधवार को वापस लौटेंगे और दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
राहुल के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उनका यह दौरा तीन से चार दिनों का है और इसका कोई दूसरा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। इन्होंने राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की खबरों का भी खंडन किया। हालांकि, नजदीकी सूत्रों ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि राहुल असल में कहां गए हैं। वहीं, पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि राहुल मेडिटेशन के लिए कंबोडिया गए है।
बता दें कि मीडिया में ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के हटने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन में भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की भागीदारी सीमित हो गई है। दरअसल, युवा कांग्रेस ने संगठन की परंपरा के मुताबिक महाराष्ट्र में अपने 13 पदाधिकारियों और हरियाणा में सात पदाधिकारियों को टिकट देने की सिफारिश की थी।
महाराष्ट्र में युवा कांग्रेस से जुड़े सिर्फ तीन लोगों को टिकट दिया गया तो हरियाणा में युवा कांग्रेस के सिर्फ एक नेता शीशपाल केहरवाला को कालावंली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। इसी तरह, एनएसयूआई ने हरियाणा में अपने दो पदाधिकारियों शौर्यवीर सिंह के लिए पानीपत (ग्रामीण) और वर्धन यादव के लिए बादशाहपुर से टिकट मांगा था, लेकिन उसे मायूसी ही हाथ लगी। राहुल गांधी के अध्यक्ष रहते पिछले साल युवा कांग्रेस की सिफारिश पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 और राजस्थान विधानसभा चुनाव में 12 टिकट दिए गए थे।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
