आज भी संसद में साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर हंगामा जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में एक बार फिर साध्वी को बचाते हुए कहा कि ‘साध्वी निरंजन ज्योति नई हैं’।
मोदी ने यहां विवाद छोड़कर देशहित में काम करने की अपील की।
एक तरफ मोदी अपील पर अपील कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ता दिख रहा है।
मोदी के बयान से खफा होकर विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया।
यही नहीं विपक्ष विवादित बयान देने वाली केंद्रीय मंत्री साध्वी के इस्तीफे पर अभी भी अड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि साध्वी ने अपने विवादित बयान पर माफी मांग चुकी हैं।