जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीला तूफान आया है। इस बर्फीले तूफान के कारण कई विदेशी सैलानी भी वहां पर फंसे हैं। इस तूफान में एक की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो विदेशी सैलानियों को बचाया गया, जबकि कई अभी भी फंसे हैं और उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हो रही है।

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया कि आज लगभग 2 बजे गुलमर्ग में बर्फीला तूफान आया, जिसमें तीन विदेशी फंस गए। दुख की बात है कि उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है।

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी पहले से ही की थी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय इलाके में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है।

इसमें पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी अचानक बर्फबारी से करीब 500 से अधिक पर्यटक फंस गए थे। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। सेना के अनुसार कई पर्यटकों के 175 वाहन फंस गए थे और बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हे बचाया गया। पर्यटकों को सुरक्षित पहुंचने में सहायता के लिए समय-समय पर चिकित्सा और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

पश्चिम बंगाल में भी हो सकती बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गंगा नदी से सटे इलाकों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर राज्य जैसे असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में भी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में हवाएं भी चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश में भी बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इन इलाकों में प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर शामिल है। साथ ही बिहार के पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में भी बारिश हो सकती है।