स्‍नैपडील कर्मचारी दीप्ति सरना के अपहरण केस में पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि मास्‍टमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मास्‍टरमाइंड ‘डर’ फिल्‍म से प्रेरित था। उसने इसी फिल्‍म की तर्ज पर दीप्ति का अपहरण किया आैर खुद को अच्‍छे रूप में पेश किया। गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, मुख्‍य आरोपी देवेंद्र फरार मुजरिम है। वह पेशी के दौरान कुरुक्षेत्र से भाग गया था। उस पर कई मामले चल रहे हैं और 20 हजार रुपये का इनाम भी है। आरोपी ने दीप्ति को पहली बार राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन पर देखा। इसके बाद से ही वह उसे पाना चाहता था। एक साल से वह उसका पीछा कर रहा था। लड़की की किडनैपिंग के लिए वह वैशाली मेट्रो स्‍टेश्‍न से ऑटो चलाना सीखा। उसने दो ऑटो खरीदे। उसने तीन ड्राइविंग लाइसेंस बना रखे हैं जो फर्जी है।

एसएसपी ने बताया कि देवेंद्र एक साल से दीप्ति का पीछा कर रहा था। किडनैपिंग के लिए उसने 150 बार रैकी की। एक बार वह उसे घर तक भी छाेड़कर आया। अपहरण के दौरान उसने एकतरफा प्‍यार की बात को साथियों से छुपाकर रखा। उसने उन्‍हें बताया कि लड़की बड़ी बिजनेस वूमन है। फिरौती से 10 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। उसने कहा कि लड़की हवाला कारोबार से जुड़ी हुई है, पुलिस में शिकायत नहीं करेगी। अपहरण वाले दिन लड़की अन्‍य ऑटाे में बैठकर चली गई। इस पर आरोपी ने साहिबाबाद लाल बत्ती के पास ऑटो पंक्चर करने की साजिश रची। उसने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया और ऑटो पंक्चर करके उसकी सवारियां अपने ऑटो में बैठा लीं। कुछ दूर बाद उन्होंने ऑटो में बैठी एक अन्‍य लड़की को  चाकू दिखाकर उतार दिया और दीप्ति को लेकर आगे बढ़ गए। उन्होंने उसे पिस्तौल दिखाकर चुप रहने के लिए कहा और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोपी ने लड़की को रातभर खेत में बैठाए रखा। खेतों के पास कार फंसने पर आरोपी ने नदी पार की और पैदल ही उसे लेकर अपने गांव पहुंचा। आरोपी ने अपने भाई को फोन करके डिस्कवर मोटरसाइकिल मंगाई और उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर गया।

Read Alsoघर लौटी Snapdeal इंजीनियर दीप्ति सरना: 4 लोगों ने किया था अगवा, 10Km पैदल चलाया, 100 रुपए देकर छोड़ा 

पुलिस ने बताया, आरोपी देवेंद्र हाॅलीवुड के विलैन से काफी प्रभावित है। वह चंगेज खान और हिटलर काे पसंद करता है। उसे हिटलर की आत्‍म‍कथा ‘मीन काम्‍फ’ पूरी याद है। उसने दीप्ति को जब सांदरा कला गांव में रेलवे स्‍टेशन पर छोड़ा तो दीप्ति से पूछा किया, दोस्‍त बनाकर जा रही हो या दुश्‍मन। उसने लड़की के सामने खुद को हीरो की तरह पेश किया। उसका मानना था कि इससे लड़की उसे पसंद करने लगेगी। वह लड़की के साथ नेपाल में बसने की योजना भी बनाई थी। देवेंद्र ने दीप्ति के ब्वायफ्रेंड को लेकर भी झूठी कहानी गढ़ी। देवेंद्र ने दीप्ति को बताया कि उसका ब्वायफ्रेंड एक दूसरे मज़हब की लड़की से शादी करना चाहता है और उसका परिवार तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद करना चाहता था। गाज़ियाबाद एसएसपी का कहना है कि देवेंद्र का खुद से कहना था कि उसके ऊपर कई केस हैं और अगर एक केस प्यार का हो जाए तो कोई ग़म नहीं है। उसने अपहरण के दौरान ऑटो, स्विफ्ट कार और बाइक इस्‍तेमाल की।

Read AlsoSnapdeal इंजीनियर दीप्ति सरना ने सुनाई आपबीती: चाकू दिखा आंखों पर पट्टी बांधकर ले गए थे बदमाश