केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने रविवार को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के तौर पर विकसित किए गए 151 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए “सखी” ऐप का उद्घाटन किया। अपने ट्विटर हैन्डल से एक विडियो जारी किया है। जिसमे इस एप के जरिये आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के कार्य एवं प्रशिक्षण आदि को तकनीक से जोड़ने की बात संक्षेप में बताई गई है। अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में सुधार आएगा।

स्मृति ईरानी के ट्विटर हैंडल से जारी विडियो में बताया गया है कि सखी एप में प्रतिदिन के कार्यों के हिसाब से एक सारणी उपलब्ध होती है। इसके अतिरिक्त इस ऐप में कुछ वीडियो उपलब्ध रहेंगे। जिससे बच्चों के अध्ययन संबंधी गतिविधियों को आसान बनाने में मदद मिलेगी। गतिविधि के पूरा करने के बाद अंक दिए जाएंगे। इस प्रकार से नियमित तौर पर एक रिपोर्ट भी तैयार भी हो जाएगी। रिपोर्ट शिक्षिकाओं को उचित विषय पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। अब तक इससे 3000 से भी अधिक आंगनवाड़ी शिक्षिकाएं जुड़ चुकी हैं।


जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1943 आंगनवाड़ी केंद्र हैं जिनमें से 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में स्वयं सेवी संस्था ‘बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप’ (बीसीजी) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। आगामी एक वर्ष में 500 और आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाए।सखी एप्लीकेशन के जरिए वह सभी उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों को आवश्यक निर्देश देंगे। इसके अलावा आंगनवाड़ी में रहने वाले बच्चों के ऑनलाइन शिक्षण का कार्य भी इसी एप्लीकेशन के जरिए होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विकासखंड जगदीशपुर में 30, तिलोई में 30, बहादुरपुर में 12, भेटुआ में 11, सिंहपुर में 11, अमेठी में 10, बाजार शुकुल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10, शाहगढ़ में 10 तथा भादर में 6 कुल 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करते हुए उनमें आधारभूत सुविधाओं के तहत बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी संरचना और उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध 14वें वित्त आयोग की धनराशि के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।