केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को एचआरडी मिनिस्ट्री से हटाए जाने के फैसले को उनके डिमोशन के रुप में देखा जा रहा था। हालांकि स्मृति ईरानी इससे निराश नहीं हुई और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर ट्विटर पर छा गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया कैंपेन के तहत कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हैंडलूम कैंपेन की घोषणा करते हुए सेल्फी पोस्ट की। 7 अगस्त (नेशनल हैंडलूम डे) को इस कैंपेन की पूरा स्वरुप देखने को मिलेगा। ईरानी के इस ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटो ट्वीट करने और इसको सपोर्ट करने की अपील के बाद पॉलिटिशियंस, सेलब्स और क्रिकेटर्स ने इसे फॉलो किया।

स्मृति ईरानी ने नेशनल हैंडलूम डे पर किए गए अपने ट्वीट में लिखा,’इंडियन हैंडलूम भारतीय संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। इस समृद्ध परंपरा को धारण करें और 43 लाख बुनकरों और उनकी फैमिली को सपोर्ट करें। इससे पहले स्मृति ईरानी ने हैंडलूम कैंपेन लॉन्च करते हुए एक सेल्फी ट्वीट की और कहा- ये मेरा #IWearHandloom look- हाथ से बुना हुआ यह सिल्क बिहार से है। उन्होंने आगे लिखा- अपना लुक शेयर करें और 5 लोगों को इसमें टैग करें। स्मृति ईरानी इस फोटो में लाल कलर के बॉर्डर वाली ब्लू सिल्क की साड़ी में नजर आ रही हैं।

स्मृति ईरानी के इस फोटो को ट्वीट करने के बाद लोगों ने इस हैशटैग से कमेंट करना शुरू कर दिया। राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर्स और फैशनिस्ट तक सभी लोगों ने #IWearHandloom campaign में हिस्सा लिया। आइए देखते हैं, किन लोगों ने इस कैंपेन में हिस्सा लिया और कैसा है उनका लुक?