मानव संसाधन मंत्रालय ने नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल इंस्टीट्यूटस के चेयरमैन पद पर डी प्रसन्नकुमार जी को नियुक्त किया है। एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पद के लिए केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की सिफारिश वाले उम्मीदवार के सुधाकर की अनदेखी कर दी। पूर्व नौकरशाह एमके काव की अध्यक्षता वाली सर्च कम सलेक्शन कमिटी ने 9 फरवरी को 11 लोगाें के इंटरव्यू के बाद तीन नाम चुने थे। इनमें प्रसन्नकुमार, सुधाकर और आई लोकनाडा रेड्डी के नाम थे।
Read Also: मायावती से बोलीं स्मृति ईरानी…तो अपना सिर काटकर आपके चरणों में रख दूंगी
सर्च कमिटी ने किसी भी नाम की सिफारिश नहीं की थी और फैसला स्मृति ईरानी पर छोड़ दिया था। सूत्रों का कहना है कि प्रसन्नकुमार का नाम इसलिए चुना गया क्योंकि उनका एनसीआरआई से बहुत कम जुड़ाव था। साथ ही सुधाकर को नियुक्त करने पर इसे राजनीतिक नियुक्ति माना जाता। इससे विपक्ष को भी मौका मिल जाता। इससे पहले दत्तात्रेय ने 13 जनवरी को खत लिखकर ईरानी से सुधाकर की उम्मीदवारी पर विचार करने को कहा था। हालांकि उन्हाेंने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया था।
Read Also: गुलाम नबी आजाद बोले, AMU के VC को स्मृति ईरानी ने कैसे किया ट्रीट, बता दूं तो बवाल मच जाए
एनसीआरआई चेयरमैन का पद ज्यादार हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी को ही दिया जाता है। लेकिन रोहित वेमुला सुसाइड केस के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी पी अप्पा राव को एचआरडी मंत्रालय ने एनसीआरआई से हटा दिया था। रोहित वेमुला की सुसाइड के लिए विपक्ष ने दत्तात्रेय को जिम्मेदार ठहराया था।