Tejas Crash News: भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट तेजस शुक्रवार को दुबई में एयर शो के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट विंग कमांडर नमन स्याल को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नमन स्याल भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, यूएई में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और अतिरिक्त सचिव (खाड़ी) असीम महाजन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दे रहे हैं, किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये उनके जीवन के आखिरी पल होंगे।
इस घटना ने इंडियन डिफेंस कम्युनिटी को चिंतित कर दिया है और एयर मार्शल संजीव कपूर (रिटायर्ड) ने कहा है कि इसने पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कपूर ने कहा, “कुछ समय पहले दुबई में हुई दुर्भाग्यपूर्ण तेजस दुर्घटना ने वास्तव में पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। कारण मैकेनिकल हो सकते हैं। इसका कारण फ्लाई-बाय-वायर या किसी कंट्रोल सर्फेस की खराबी हो सकती है। तोड़फोड़ के पहलू को भी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी टीम द्वारा देखा जाएगा। एफडीआर और सीवीआर निकाले जाएंगे। इस लेवल पर, अटकलें लगाना और यह कहना कि क्या गलत हो सकता है, गलत है और एक सशस्त्र भाई को खोना बहुत दुखद है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक बहादुर और साहसी भारतीय वायुसेना पायलट के निधन से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस दुखद घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।”
विंग कमांडर के पिता ने क्या कहा?
विंग कमांडर स्याल के पिता जगन्नाथ स्याल यूट्यूब पर अपने बेटे का परफॉर्मेंस वीडियो ढूंढ़ रहे थे, तभी उन्हें दुर्घटना की खबर मिली। जरा सोचिए, एक गौरवान्वित पिता अपने बेटे के इस खास पल को देखने के लिए बेताब था और उसे पता चला कि वह हमेशा के लिए चला गया। इंडियन एक्सप्रेस को पिता ने बताया, “मैंने कल अपने बेटे से आखिरी बार बात की थी। उसने मुझे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान उसका प्रदर्शन देखने के लिए कहा था। आज शाम करीब 4 बजे मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो सर्च कर रहा था, तभी मुझे विमान दुर्घटना की खबरें दिखाई दीं। मैंने तुरंत अपनी बहू, जो विंग कमांडर भी हैं, को फोन करके पूछा कि क्या हुआ है। कुछ ही देर बाद, कम से कम छह वायुसेना अधिकारी हमारे घर पहुंचे और मुझे एहसास हुआ कि मेरे बेटे के साथ कुछ बुरा हुआ है।” पढ़ें पूरी खबर…
नमन स्याल कौन थे?
नमन स्याल 34 साल के थे और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की नगरोटा बगवां तहसील के पटियालकाढ़ गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी भी भारतीय वायु सेना में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, उनकी छह साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं। उनके पिता, जगन्नाथ स्याल एक रिटायर्ड भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। उन्होंने बाद में शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
