डिजिटल दौर में स्मार्टफोन की जरुरत लगभग हर किसी को है। स्मार्टफोन से बहुत से बहुत से काम आसान हो जाते हैं। साथ ही कई जरुरी चीजें भी हम अपने स्मार्टफोन में सेव करके रखते हैं। कुछ अपनी गलतियों के द्वारा भी स्मार्टफोन सुरक्षित नहीं रहता है। ऐसे में ज्यादा जरुरी है कि हम अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन ठगी, फर्जीवाडे, मालवेयर और वायरस से बचाकर रखें। इन सबसे बचने के लिए आपको कुछ स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसका उपयोग कर आप अपने फोन को सेफ रखने में कर सकते हैं।
पॉसवर्ड को सेव करके न रखना
अक्सर देखा जाता है कि स्मार्टफोन में हर किसी अकाउंट का अलग- अलग पॉसवर्ड होता है। अगर आप पासवर्ड भूलना नही चाहते हैं तो आप अपने पासवर्ड को फोन में ही सेव करके रख लेते हैं। जिस कारण कभी वायरस या मालवेयर के आने से आपका पासवर्ड और यूजर आईडी तिसरी पार्टी को पता चल सकता है। इसलिए अपने पासवर्ड को फोन में सेव करके न रखें। हालाकि यह एक बड़ी चुनौती हो सकता है कि इतने सारे पासवर्ड को याद करके कैसे रखें?
प्रतिबंधित ऐप्स को डाउनलोड न करना
अगर आप अपने फोन को वायरस से बचाना चाहते हैं, साथ ही अपने डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो किसी भी ऐसे ऐप को इंस्टॉल न करें, जो प्रतिबंधित हो। इसके अलावा ऐप को डाउनलोड करते समय उसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही आप अपने फोन सेटिंग में जाकर UNKNOWN सोर्स को अनुमति देने वाले ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल स्टोर से ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
VPN का इस्तेमाल करें
अगर आप ios वाला सिक्योरिटी चाहते हैं तो VPN का इस्तेमाल करना चाहिए। वीपीएन एंड्रायड यूजर्स को अच्छी सुरक्षा दे सकता है | वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे आपको vpn देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अच्छे vpn का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि गलत vpn से आपका स्मार्टफोन और भी ज्यादा हैक हो सकता है।
परमिशन मांगने वाले ऐप्स
अक्सर देखा जाता है कि परमिशन मांगने वाले ऐप्स का प्रयोग किया जाता है। जिसमें ऐप को इंस्टॉल करने पर कई परमिशन लिए जाते हैं, जिसकी कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। इन ऐप्स को आप इंस्टॉल न करके सुरक्षित रख सकते हैं।
Backup करना जरूरी है
third party चाहे कोई भी हो गूगल स्टोर पर भी क्यों ना हो उस पर बैकअप नहीं करना चाहिए। बैकअप सिर्फ Google drive, Hard disk या local storage पर ही करें।
Open Source wifi पर कनेक्ट ना करें इससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है। अगर wifi और bluetooth का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो इसको बांध करके रखें |