ओडिशा में शनिवार को राउरकेला के पास एक प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बीबी जेना ने बताया कि यह एक प्राइवेट एयरलाइन का छोटा विमान है।
जेना ने पत्रकारों को बताया, ‘‘राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहे नौ सीटों वाले एक प्राइवेट ए-1 विमान में छह यात्री सवार थे, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। यह दुर्घटना राउरकेला से 10 किलोमीटर दूर जलदा में हुई।’’
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक को हालात से अवगत करा दिया है।
न एक्सीडेंट, न सुराग… इन 6 सड़कों पर अचानक लापता हो जाते हैं लोग
बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया, ‘‘राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चार यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यह इंडिया वन एयरलाइंस का विमान है। विमान का नंबर सी-208 है।’’
प्रधान ने बताया कि हमारे निदेशक जल्द ही दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यह राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नियमित उड़ान थी।
सिरमौर में हुए बस हादसे में अब तक 14 मौतें, एक्सीडेंट की वजह आई सामने
