बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को जनसभा के दौरान एक युवक ने चप्‍पल फेंकी। हालांकि चप्‍पल मंच तक नहीं पहुंच पाई। चप्‍पल फेंकने वाले युवक को बाद में लोगों ने घेर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

नीतीश कुमार बख्तियारपुर में स्‍वतंत्रता सेनानियों से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। चप्‍पल फेंकने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार पर इससे पहले बिहार चुनावों के दौरान भी चप्‍पल फेंकी गई थी।

उस समय आरोपी चप्‍पल फेंकने के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे एक दिन बाद गिरफ्तार किया था।