भारत चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच मशहूर ग्लोबल डिफेंस थिंक टैंक की एक रिपोर्ट सामने आयी है। जिसमें बताया गया है कि परमाणु हथियारों के मामले में चीन और पाकिस्तान, भारत के मुकाबले आगे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के पास परमाणु हथियारों की संख्या करीब 320 है। वहीं पाकिस्तान के पास यह आंकड़ा 160 का है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 150 परमाणु हथियार हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) 2020 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

यह जनवरी 2020 तक के आंकड़े हैं। बता दें कि बीते साल के मुकाबले तीनों ही देशों की रैकिंग में खासा बदलाव नहीं आया है। बीते साल की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास 290, पाकिस्तान के पास 150-160 और भारत के पास 130-140 परमाणु हथियार थे।

SIPRI की यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आयी है, जब लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद चल रहा है और दोनों तरफ सेना की तैनाती हो रही है। मशहूर थिंक टैंक का कहना है कि चीन अपने न्यूक्लियर हथियारों को आधुनिक बना रहा है। चीन के पास जमीन, समुद्र और हवा से परमाणु हथियार दागने की क्षमता है। वहीं भारत और पाकिस्तान भी धीरे-धीरे अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में जुटे हैं।

परमाणु हथियारों के मामले में अमेरिका और रुस दुनिया के अन्य देशों की तुलना में बहुत आगे हैं। सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास 6375 और रुस के पास 5800 परमाणु हथियार हैं। ये दोनों देशों के पास पूरी दुनिया के 90 फीसदी परमाणु हथियारों का जखीरा है।

दुनिया में अभी 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जिनमें अमेरिका, रुस, ब्रिटेन, फ्रांस, चाइना, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया का नाम शामिल है। इन सभी देशों के पास कुल मिलाकर 13,400 परमाणु हथियार हैं। बीते साल की तुलना में इस साल इनमें मामूली कमी दर्ज की गई है। दरअसल SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल दुनियाभर में परमाणु हथियारों की कुल संख्या 13,865 थी।

ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 3720 परमाणु हथियार दुनियाभर की ऑपरेशनल फोर्सेज के साथ डिप्लोय हैं और करीब 1800 हथियार हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखे हुए हैं। SIPRI की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बीते साल यूएस और चीन के बाद भारत ने अपनी रक्षा तैयारियों पर सबसे ज्यादा खर्च किया था।