मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला इन दिनों चर्चा में है। अनन्या ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के साथ मिलकर एक गाना कंपोज किया है जो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए बनाया गया है। इस गाने के बोल हैं- हिंदुस्तानी वे। लोगों को अनन्या बिड़ला के द्वारा गाया यह गाना काफी पसंद आ रहा है।

“हिंदुस्तानी वे” टाइटल वाले इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है लेकिन अनन्या बिड़ला ने इसे लिखा और गाया है। अनन्या बिड़ला ने इस गाने को निरमिका सिंह और शिशिर सामंत के साथ मिलकर लिखा है। बीते दिनों इस गाने की लॉन्चिंग के मौके पर अनन्या ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए इस गाने को लिखना और गाना उनके लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने एआर रहमान के साथ काम करने पर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की थी।

हिंदुस्तानी वे गाने वाली अनन्या बिड़ला म्यूजिक को अपना दोस्त मानती हैं। द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या बिड़ला ने कहा था कि जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैं म्यूजिक को अपना दोस्त मानती थी। इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा म्यूजिक भी किसी का दोस्त बने। 

इस दौरान अनन्या ने यह भी कहा कि जब भी मैं किसी गाने को लिखती हूं  तो उसमें मेरे अपने अनुभव और मेरी अपनी भावनाएं शामिल होती हैं। मैं जो भी अपने आसपास देखती हूं, उसी को लिखती हूं। मेरे म्यूजिक का मकसद यह है कि जब आप इसको सुनें तो आपको लगे कि आप अकेले नहीं हैं, कोई आपको समझता है।

म्यूजिक के अलावा अनन्या बिजनेस भी संभालती हैं। अनन्या बिड़ला ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं। इस ई- कॉमर्स वेबसाइट पर दुनिया भर के देशों की खूबसूरत घरेलू सजावट वाले सामान की बिक्री की जाती है। साथ ही अनन्या ने ग्रामीण महिलाओं की मदद के एक फाइनेंस कंपनी भी बनाई हुई है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना व्यापार और कामकाज शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।