अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत ने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह दिया है जिससे विवाद बढ़ गया है। पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा की खबर के बाद अभिजीत ने ट्वीट किया कि भारत में अगर कोई भी पाकिस्तानी दिखे उसे पेड़ से लटका दो। अभिजीत ने बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों भी नहीं बख्शा। अपने इस ट्वीट में वो आगे लिखते हैं कि आप लोगों को अधिकतर पाकिस्तानी बॉलीवुड में या भट्ट या जौहर के घर में मिल जाएंगे। अभिजीत के इस ट्वीट के बाद बहुत से यूजर्स ने उनकी आलोचना की लेकिन बहुत से लोग उनका समर्थन भी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा का फरमान सुनाया था। जाधव को 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान के मश्केल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। जाधव पर जासूसी और कराची तथा बलूचिस्तान में अशांति फैलाने का आरोप है।
भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो..
you will find them mostly in Bollywood or Bhatt or Johar’s house #कुलभूषण_की_फांसी_रोको pic.twitter.com/bslL8wVpXv— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
अभिजीत के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने वाले इस मुद्दे पर चुप हैं, सबसे पहले इन लोगों को फांसी पर चढ़ाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने सरबजीत मुद्दे को बीच में लाते हुए लिखा कि अगर दो चार पाकिस्तानियों को उस वक्त ही लटका देते तो आज ऐसी नौबत ही नहीं आती। लोगों की प्रतिक्रियाएं देखते हुए अभिजीत ने एक और ट्वीट किया। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स पर हमला बोला। अभिजीत ने अपने इस अगले ट्वीट में लिखा कि सारे खान चुप क्यों है..? अभिजीत के इस ट्वीट पर भी लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि बॉलीवुड के ये खान अखलाक के मरने पर तो दुखी होते हैं लेकिन कुलभूषण पर इन्हें कुछ नहीं होता।
सारे Khans chup kyu ho ?? https://t.co/tYa73LUg10
— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
फिलहाल जो भी हो हमेशा की तरह इस बार भी अभिजीत ने अपने लिए विवाद खड़ा कर लिया। इससे पहले भी वो खुल कर पाकिस्तान से आए कलाकारों को लेकर अपनी तीखी टिप्पणियां देते रहे हैं। साल 2003 में उन्होंने सरकार को पत्र लिख कर पाकिस्तानी गायकों को भारत में बैन करने की मांग रखी थी।