बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य टीवी पर चल रही लाइव बहस के दौरान एक पत्रकार को गालियां दीं। टीवी चैनल ABP News पर एक बहस के दौरान jantakareporter.com के एडिटर इन चीफ रिफत जावेद को अपशब्‍द कहे। अभिजीत ने रविवार को कट्टर हिंदूवादी ट्ववीट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयाेग किया था। उनके खिलाफ महिला पत्रकार स्‍वाति ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसी मुद्दे पर बहस के लिए अभिजीत और जावेद टीवी पर लाइव थे। अचानक अभिजीत गर्म हो गए और कहा- ”साले, तुम्‍हारे जैसों को लोग चौराहे पे पीटेंगे।

अभिजीत की गाली-गलौज वाला हिस्‍सा सुनने के लिए वीडियो के आखिरी कुछ सेकेंड्स देंखें।

https://www.youtube.com/watch?v=G5x7xdB37oM

READ ALSO: महिला पत्रकार ने दर्ज कराई शिकायत तो बोले अभिजीत, “तुम देशद्रोहियों को सॉरी नहीं, आगे भी देखूंगा”

इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अभिजीत के एक महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी करने की निंदा करते हुए पूरी घटना को शर्मनाक बताया। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”राजनैतिक विचारधारा कोई भी हो, लोगों को महिलाओं की मर्यादा का ध्‍यान रखना चाहिए। इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं।” इस पर अभिजीत ने कहा कि वरुण एंटी हिंदू हैं।

Twitter पर रिफत जावेद की तारीफ हो रही है।

https://twitter.com/xtahzy/status/749922932663590912