Sikkim State Dear Starter Morning Lottery Result Today, Sikkim State Lotteries 11.55 am Morning Result: सिक्किम लॉटरी विभाग रोज एक लॉटरी ड्रॉ का आयोजन करता है। आज Dear Starter Morning लॉटरी का ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ का रिजल्ट दिन में 11.55 पर जारी किया गया। जिन लोगों ने इसका टिकट खरीदा है वह अपनी लॉटरी का नंबर वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। लॉटरी का रिजल्ट http://www.sikkimlotteries.com वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस लॉटरी का पहला इनाम 26 लाख रुपए का था। मतलब इस लॉटरी में जिसको पहला इनाम मिलेगा उसे टैक्स काटकर पैसे दिए जाएंगे। सिक्किम लॉटरी का दूसरा प्राइज 9,000 रुपए का है। यह 10 विजेताओं को दिया गया। मतलब जिन विजेताओं का टिकट सेंकंड प्राइज के लिए सिलेक्ट किया गया, उन्हें 9,000 रुपए का इनाम दिया गया है।
Sikkim State Lottery Today Result : निकल चुका है ड्रॉ, देखें विजेताओं की लिस्ट
Sikkim State Dear Breeze Morning Lottery Result Today, Sikkim State Lotteries 11.55 am Morning Result: सिक्किम लॉटरी का दूसरा प्राइज 9,000 रुपए का है। यह 10 विजेताओं को दिया जाएगा। मतलब जिन विजेताओं का टिकट सेंकंड प्राइज के लिए सिलेक्ट किया जाएगा, उन्हें 9,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-02-2019 at 11:06 IST
सिक्किम लॉटरी के तहत पांचवां पुरस्कार 120 रुपया का रखा गया था। जिन लोगों ने यह इनाम जीता है उनकी लिस्ट इस प्रकार है।
Sikkim State Dear Starter Morning Lottery के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। यहां आप विजेताओं की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
लॉटरी का पहला इनाम 26 लाख रुपए का है। इसके अलावा दूसरा इनाम 9 हजार रुपए का है। पहला इनाम केवल एक ही नंबर को दिया जाता है जबकि दूसरा इनाम 10 लोगों को दिया जाता है।
लॉटरी का रिजल्ट सिक्किम लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sikkimlotteries.com/ पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां चेक किया जा सकता है।
10,000 रुपए से ऊपर के इनाम का दावा सिक्किम स्टेट लॉटरी से उपलब्ध दावा फॉर्म का उपयोग करके किया जा सकता है। यदि आप इनाम जीतते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने अपने जीतने वाले टिकट पर हस्ताक्षर किया और अपना पता लिखा है, ताकि यदि आपका टिकट खो जाए तो कोई अन्य व्यक्ति आपके टिकट का उपयोग करके इनाम पर दावा न कर सके।
सिक्किम लॉटरी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.sikkimlotteries.com/ पर जाएं। यहां होम पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक DBF और दूसरा PDF। अब इनमें से किसी एक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही विजेताओं के टिकट नंबर की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी।
वेबसाइट के मुताबिक लॉटरी संबाद (L.S.) पब्लिकेशन कोलकाता का प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन हाउस है। यह कोलकाता में है। इसके अलावा यह दैनिक हिंदी न्यूजपेपर भारत मित्र और लॉटरी के लिए दैनिक बंगाली अखबार लॉटरी संबाद के भी प्रकाशक हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। दरअसल इसमें कई लाख लोगों की लॉटरी लगने वाली है इसलिए सभी का नंबर लिखना मुश्किल है सिर्फ पीडीएफ फाइल अपलोड कर दी जाएगी।