सिक्किम लॉटरी विभाग ने 24 फरवरी 2019 को DEAR WAKE MORNING SUNDAY WEEKLY LOTTERY ड्रॉ के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसी के साथ लॉटरी के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। आज पहला इनाम लॉटरी नंबर 73K 75448 ने जीता है, पहला इनाम 26 लाख रुपए का है। जबकि दूसरे नंबर के विजेताओं को 9-9 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। जानने वाली बात यह भी है कि विभाग कुछ विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार भी देता है। लॉटरी रिजल्ट जारी होने के बाद आप सिक्किम लॉटरी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://www.sikkimlotteries.com पर विजिट कर सकते हैं। यहां नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए जाते हैं। इसके अलावा लॉटरी विभाग के अधिकारिक यूट्यूब चैनल SIKKIMLOTTERY पर नतीजे लाइव देखे जा सकते हैं।
इनाम पाने का तरीका: अगर आपको लॉटरी लगती है तो आपको अपना टिकट 30 दिन के अंदर अंदर लॉटरी विभाग को सरेंडर करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप लॉटरी का इनाम पाने के हकदार नहीं होंगे। इसके अलावा इनाम की रकम से 40 प्रतिशत टैक्स भी काटा जाएगा। यानी 26 लाख रुपए की लॉटरी लगेगी तो उसे करीब 15,60,000 रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी का एक टिकट 6 रुपए का है। टिकट सरकार द्वारा अधिकृत विक्रताओं से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

