सिक्किम की तीस वर्षीय महिला बेनु लिम्बो बीते बुधवार सुबह जब उठी होंगी तो अपने बेहतर भविष्य के सपने सजो रही होंगी। वजह थी उनकी नई नौकरी, बुधवार को उनकी नई जॉब का पहला दिन था लेकिन शायद ही किसी को भी पता हो कि उनकी नई जॉब का पहला दिन उनके जीवन का आखिरी दिन होने वाला है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम की तीस साल की बेनु लिम्हो की सूरत के अमृता स्पा एंड सलून सेंटर में आग लगने की वजह से मौत हो गई। वह तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र के लोनावाला से सूरत शिफ्ट हुई थीं।
सूरत के अपमार्केट सिटी लाइट रोड एरिया में मौजूद अमृता सपा एंड सलून सेंटर में आग लगने की वजह से बेनु लिम्बो के अलावा उनकी 33 साल की दोस्त मनीषा दमाई की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई। दोनों के शव स्पा के बाथरूम में मिले। यह स्पा बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत पुलिस ने स्पा के मालिक दिलशाद खान और सन जिम के मालिक वसीम मिस्त्री और शहनवाज मिस्त्री पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, जिम के एक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने की वजह से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। स्पा के ग्लास डोर में फिंगरप्रिंट सेंसर लग हुए हैं। पुलिस ऐसा अनुमान जता रही है कि बेनु लिम्बो और दोस्त मनीषा दमाई गेट न खोल पाने की वजह से अंदर फंसे रह गए जबकि उनके तीन सहकर्मी समय पर निकलने में सफल रहे। यह स्पा दीपावली के त्योहार के बाद मंगलवार को खुला था जबकि जिम को गुरुवार को खुलना था। अब प्रशासन ने यह पूरा परिसर जांच के लिए सील कर दिया है।
मानवता शर्मसार! भरूच में पड़ोसी गांव के लोगों ने चुराई गर्भवती गाय, वध करके खा गए मांस, 6 गिरफ्तार
पहले से एक-दूसरे को जानती थीं दोनों युवतियां
पुलिस के अनुसार, बेनु लिम्बो और मनीषा दमाई, दोनों एक-दूसरे को पहले से जानती थीं और उन्होंने एकसाथ लोनावाला के एक स्पा में काम किया था। मनीषा के कहने पर बेनु लिम्बो लोनावाला से सूरत से आई थीं। बेनु लिम्बो ने दो महीने पहले सूरत शिफ्ट होने के लिए दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। तीन दिन पहले वह स्पा मालिक द्वारा दिए गए क्वार्टर में शिफ्ट हुई थीं। उनकी सैलरी 18,000 प्रति महीने तय हुई थी जबकि मनीषा को 22,000 रुपये मिलते थे।
सूरत फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, जिस समय स्पा में आग लगी, वहां बेनु लिम्बो और मनीषा दमाई के अलावा तीन अन्य महिलाएं मौजूद थीं। इनमें फर्म की मैनेजर स्मिता सुपा और दो कर्मचारी अवी और एमी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पा सन जिम के अंदर मौजदू है, जो शिव पूजा कॉम्पलेक्स में है। जिम बंद होने की वजह से वहां चेतन (केयरटेकर) ही सफाई संबंधी काम के लिए मौजूद था। यहां पढ़िए विस्तृत खबर