Sikkim Assembly Election Results 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटों की काउंटिग हुई और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। पार्टी के मुखिया और राज्य के सीएम प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे थे और वह दोनों ही सीट पर अपना परचम लहराने में कामयाब रहे। एसकेएम की आंधी में विपक्ष पूरी तरह से ही साफ हो गया। इसी बीच, अब एक सवाल यह भी है कि आखिर वह कौन सा विपक्षी चेहरा है, जिसने एक मात्र सीट पर जीत हासिल की है और मैदान में डटकर मुकाबला किया है।

सिक्किम विधानसभा चुनाव में विपक्ष के जिस एक मात्र विधायक ने जीत का परचम फहराया है उनका नाम तेनजिंग नोरबू लाम्था है। तेनजिंग नोरबू लाम्था राज्य की श्यारी विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे थे। तेनजिंग ने अपने खिलाफ उतरे सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों करारी मात दी है।

कौन हैं तेनजिंग नोरबू लाम्था

अब हम बात करेंगे 49 साल के तेनजिंग नोरबू लाम्था की, उन्होंने देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पढ़ाई की हैं। उनके पिता का नाम कुन्जांग नामग्याल लम्था और मां का नाम देन लामु लम्था है। उनका परिवार गांव से जुड़ा हुआ है। उनके पिता काबी लुंगचोक गांव के रहने वाले थे, जबकि उनकी मां भुसुक गांव से थीं। तेनजिंग ने स्कूल से पास आउट होने के बाद दिल्ली के पूसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया। यहीं से उन्होंने इंजिनियरिंग में डिप्लोमा लिया। साल 1992 में वह सिक्किम के रोड एंड ब्रिज डिपार्टमेंट में बतौर जूनियर इंजीनियर नियुक्त हुए थे।

सरकारी नौकरी से दिया इस्तीफा

सरकारी नौकरी के बीच तेनजिंग नोरबू लाम्था ने समाज सेवा करने का रास्ता चुना। उसके बाद साल 2018 में उन्होंने सरकारी नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गए। उन्होंने राजनीति की शुरुआत सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ की। पार्टी ने उन्हें साल 2024 के विधानसभा चुनाव में राज्य की श्यारी विधानसभा सीट से चुनावी टिकट दिया। इस सीट से उन्होंने एसकेएम की प्रचंड आंधी के बाद भी वह अपनी पार्टी की साख बचाने में काफी हद तक कामयाब हुए हैं। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, तेनजिंग नोरबू लम्था की कुल घोषित संपत्ति 58.3 करोड़ रुपये है।

जिसमें 1.2 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 57.1 करोड़ रुपये अचल संपत्ति भी शामिल है। उनकी कुल घोषित आय 1.3 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.3 करोड़ रुपये उनके खुद की है। वहीं उन पर कुल 23.2 करोड़ रुपये की देनदारी है। वहीं उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई भी केस दर्ज नहीं है। तेनजिंग की पत्नी का निधन हो चुका है। अब उनके परिवार में सिर्फ उनका बेटा ही रह गया है।