Karnataka CM : कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान ने इस पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय कर दिया है। कहा जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि डीके शिवकुमार कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों ने दावा किया कि शिवकुमार को मनाने के बाद ही सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के नाम का ऐलान किया जाएगा।
इससे पहले सिद्धारमैया आज (17 मई) को राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम तक उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक डी के शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है लेकिन वह सीएम पद से कम किसी भी पोस्ट के लिए तैयार नहीं हैं।
बीजेपी ने उठाया सवाल ‘क्यों हो रही है देरी? कांग्रेस का पलटवार
भाजपा ने लगातार मुख्यमंत्री तय करने में हो रही देरी पर जब सवाल उठाया तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसका जवाब दिया। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि भाजपा ने चुनाव जीतने के कई दिनों बाद उत्तर प्रदेश और असम में अपने मुख्यमंत्री घोषित किए थे तब उन्हे देरी क्यों नहीं दिखाई दी?
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर सवाल उठाया, “2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आए। योगी जी को 8 दिन बाद 19 मार्च को सीएम नियुक्त किया गया। 2021 असम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 मई को आए और हिमंत बिस्वा सरमा 7 दिन बाद 10 मई को सीएम बनाए गए। उन्होने कहा कि ऐसे और भी कई उदाहरण हैं।
कुर्सी के लिए Congress का फॉर्मूला, CBI ED की होगी एंट्री? | VIDEO
इससे पहले, भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा था अगर आप सर्कस देखना चाहते हैं तो कांग्रेस को कर्नाटक में अपना मुख्यमंत्री चुनते हुए देखें।