Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद से ही आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में आतंकियों के घर को निशाना बनाया गया है, उन्हें बम से उड़ा दिया गया है। शुक्रवार को भी दो आतंकियों के घर को बुलडोजर से चकनाचूर कर दिया गया था। इस समय आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सेना का एक्शन तो होगा ही, साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी एक्शन ले रहा है।
इसी कड़ी में अब पहलगाम हमले के आतंकी आदिल ठोकर और उसके साथी एहसन शेख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को दोनों के ही घर बम से उड़ा दिए गए। इसके अलावा पुलवामा में भी सक्रिय शेख का घर विस्फोटक के जरिए जमींदोज कर दिया गया। एहसान को लेकर तो कहा जा रहा है कि वो लश्कर का आतंकी है, पहले भी कई हमलों में शामिल रहा है। पाकिस्तान से ही ट्रेनिंग लेकर उसने घाटी में दहशत फैलाई है।
वैसे खबर तो काचीपोरा से भी आ रही है जहां पर लश्कर के ही हैरिस अहमद का घर भी बम से उड़ाया गया है। शाहिद अहमद कट्टे के खिलाफ भी एक्शन हुआ है। यह पहली बार है जब किसी आतंकी हमले के बाद सेना सिर्फ जरिए कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि बुलडोजर भी चलाया जा रहा है।
अब जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर ही गोलीबारी कर दी थी, धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। उस कायराना हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। उस हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहा है। भारत सरकार ने भी ऐसी ही कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आतंकियों को कल्पना से भी ज्यादा सजा मिलेगी।
भारत सरकार के अब तक के पांच सबसे बड़े फैसले-
- सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
- अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
- पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
- पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
- किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।
ये भी पढ़ें- ताशकंद समझौता क्या है?