रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में भड़की हिंसा पर डिबेट के दौरान IMF के अध्यक्ष शोएब जमई एक वीडियो दिखाने लगे। लेकिन एंकर रूबिका लियाकत ने वीडियो में दिखी लाईन को लेकर उनकी क्लास लगा दी। दरअसल, जमई बिहार के एक वीडियो में ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कैसे मस्जिद में उत्पाद मचा रहे थे। लेकिन वीडियो में लिखी एक लाईन ने एंकर को गुस्से में ला दिया। इसमें लिखा था कि राम को बैन करने का वक्त नजदीक है।
एंकर ने जमई को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि क्या हिंदुस्तान में राम को बैन किया जा सकता है। उनके सवाल पर जमई के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगीं। इससे पहले AIMIM के असीम वकार से भी एंकर की तीखी झड़प हुई। भड़काऊ नारे को लेकर एंकर ने खूब आड़े हाथ लिया। डिबेट में बीजेपी की तरफ से मौजूद केके शर्मा ने कहा कि सभी को पता है कि कौन भड़काऊ नारे लगा रहा है। उनका कहना था कि कुछ लोग एक माहौल बनाकर देश को शर्मसार करने की कोशिश में हैं।
डिबेट के दौरान बीजेपी के केके शर्मा से कांग्रेस की रागिनी नायक की तीखी बहस हुई। रागिनी अपनी बारी पर बता रही थीं कि वो ब्राह्मण कुल से हैं। केके शर्मा को ये बात नागवार गुजरी। वो कहने लगे कि कांग्रेसियों को बार-बार ये बताने की जरूरत क्यों पड़ रही है कि वो हिंदू हैं। उसके बाद रागिनी ने भगवान राम को जन्म पर गाई जाने वाली चौपाई पर केके शर्मा को घेरने की कोशिश की। फिर डिबेट में तीखी भिड़ंत देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर लोगों ने एंकर की तारीफों के पुल बांधे। नेहा वानी ने लिखा कि बहुत खूब रुबिका, मुझे गर्व है आप एक हिंदुस्तानी मुस्लमान हो धन्यवाद। सचिन ने कहा कि बहुत बढ़िया मैम इन नीच लोगो को ऐसे ही एस्पोज किया करो। ये विपरीत मानसिकता के लोग ही हमारे देश को खोखला करने पर लगे हुए हैं। विक्की नाम के यूजर का कहना था कि देखा है हमने ऐसे लोगों को मंच नहीं मिलना चाहिए। चंदन का कहना था कि इसको पता नहीं राम को बैन करने का ख्वाब इनके जैसे कितने दशकों से कर रहे है पर राम आज भी वही खड़े हैं।
बहुत ग़ौर से देखिएगा इस विडियो को…शोएब जामेई विडियो में दिखाना कुछ चाह रहे थे और दिख गया छिपा हुआ मंसूबा…
गालियों का consignment deliver करने वाले चप्पुओं के लिए – मस्जिद पर झंडा लहराने वाले ग़ुंडों पर सवाल आगे है,लिंक नीचे है https://t.co/wsw1mcAUia pic.twitter.com/PJe1D3Q4Lf
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) April 12, 2022
एक यूजर का कहना था कि रुबिका जी, ऐसे लोगो को क्यों मीडिया स्पेस दिया जा रहा है, जो लाइव ऑन कैमरा अपना जूता दिखाता है। कभी गालियां बोलता है? जब से शाहीन बाग हुआ था तब से मीडिया ने इसको हीरो बना दिया है। ठीक वैसे ही जैसे ही अन्ना आंदोलन से केजरीवाल हीरो बनाया गया था। योगेश पांडेय ने लिखा कि ये जनाब, जो जमाई हैं, ये खुद को पढ़ा लिखा मुसलमान बताते हैं और रोज जाहिलियत फैलाते हैं।
हालांकि, कुछ यूजर ने रूबिका को ही निशाने पर ले लिया। एक ने कहा कि तुम्हे नही दिखेगी गुंडो की गुंडई, क्योंकि ऊपर वाले का नही ऊपर का हाथ है। एक का कहना था कि मुद्दे को भटकना कोई तुमसे सीखे। एक यूजर ने कहा कि अगर कोई तुम्हारे घर के बाहर तुम्ही को गाली दे तो क्या करोगे?