मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि आरएसएस देशभक्त कार्यकर्ताओं का संगठन है। अगर वह काम अच्छा कर रहे हैं तो उन कामों का अनुसरन करना शिवराज चौहान कोई बुराई नहीं मानते।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘जहां तक मध्यप्रदेश में सरकार का सवाल है, सूर्यनमस्कार हमने आज शुरु नहीं किया। यह 2008 से मध्यप्रदेश में चल रहा है। कभी मध्यप्रदेश में हल्ला नहीं हुआ, हंगामा नहीं हुआ।’

शिवराज ने यह भी कहा ‘आप अगर मध्यप्रदेश की सरकार को देखेंगे तो यह मध्यप्रदेश है जहां हर त्योहार मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। जाहे वह क्रिसमस का त्योहार हो, रोजा हो, दिवाली या होली हो…हमारे यहां हर तरह का कायर्क्रम मैं खुद आयोजित करता हूं।

शिवराज की मानें तो जबसे उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से मध्यप्रदेश की धरती पर एक दंगा भी नहीं हुआ। जबकि कांग्रेस के राज्य में कई दंगे हुआ करते थे।

शिवराज चौहान ने अपने राज्य में साफ निर्देश दे रखे हैं कि गड़बड़ करने वाला चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्वाई होगी।

चौहान ने यहां कहा कि उन्हें सबका स्नेह और सबका विश्वास मध्यप्रदेश में उन्हें प्राप्त हैं।

चौहान ने बताया कि ‘हमने अगर 18 जगह बुजुर्गों को तिर्थ यात्रा करायी तो अजमेर शरीफ को भी शामिल किया। हमने अगर बेटियों का विवाह कराया तो निकाह कराने का भी काम किया। हमने बच्चों को स्कॉलरशिप और रोजगार भी दिया।

आगे शिवराज ने कहा कि ‘हम सबको लेकर चलने वाली सरकार हैं। सबको संतोष है मन में। मैं हिन्दु-मुस्लिम शब्द का तो नाम भी नहीं लूंगा क्योंकि यह लोगों को बांटते हैं।’