समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सपा की इस लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है। पहले बदांयू से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया था।
तीसरी लिस्ट में शिवपाल यादव के अलावा कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सपा ने अमरोहा लोकसभा सीट के लिए महबूब अली और रामअवतार सैनी को प्रभारी बनाया है।धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़ सीट का प्रभारी बनाया गया है। बागपत लोकसभा सीट का प्रभारी मनोज चौधरी को बनाया गया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 19 फरवरी को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सपा ने 11 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। सपा की दूसरी लिस्ट में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह के नाम का ऐलान किया था।
पहली लिस्ट में था डिंपल और अक्षय यादव का नाम
समाजवादी पार्टी ने 30 जनवरी को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया गया था।
