एकनाथ शिंदे की बागावत के बाद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर आया संकट अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विधायकों के बाद अब शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद भी बगावती तेवर में नजर आ रहे हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है कि शिवसेना तो हमारे साथ है, लेकिन उद्धव सेना भटक गई है।
इस पर चल रही एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “उद्धव जी के खिलाफ कितने अविश्वास प्रस्ताव हुए, एक तो जनता ने कर दिया था, फिर विधानसभा में हो गया था, इसके बाद आज उन्होंने सांसदों की मीटिंग बुलाई थी, तो 22 में से सिर्फ 10 ही सांसद शामिल हुए।”
उन्होंने कहा कि हर तरफ से अविश्वास प्रस्ताव मिल रहे हैं, पूर्व सीएम को। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से भी झटका मिल गया है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों के निलंबन पर अभी स्पीकर के फैसला लेने पर रोक लगा दी है।
वहीं, डिबेट में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक, एमपी, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में देखिए बीजेपी में सत्ता की कितनी लालसा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी को पूरे देश में अपना झंड़ा चाहिए। लोकतंत्र को किस स्तर पर गिरा दिया है। चाहे डरा-धमका कर या लालच देकर सभी की सरकारें तोड़ने के लिए चल रहे हो। अभी तो गोवा में सरकार है आपकी, 20 लोग उधर हैं। फिर भी विपक्ष को तोड़ना है, किस हद तक जा चुके हैं। पूरी नेशनल बीजेपी इसमें लगी हुई है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “संविधान से ज्यादा मजबूत तो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हो चुके हैं। किसी भी सरकार को गिराने के लिए पूरी तरह से आगे बढ़ चुके हैं। मुझे लगता है कि ये बड़े अफसोस की बात है और उच्चतम न्यायालय के सामने ये बड़ा प्रश्न होगा कि लोकतंत्र को बचाने की आवश्यकता है।”