महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होगी मेरी कॉल डिटेल्स निकालें और मेरा ड्रग्स टेस्ट हो अगर किसी भी ड्रग पेडलर से मेरा लिंक निकला तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और मुंबई छोड़कर चली जाऊंगी।

उधर, तीन दिन की पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर कई नामों का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी जल्द ही समन देकर इन लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

वहीं सुशांत मामले को लेकर मुंबई की तुलना पीओके और मुंबई पुलिस को माफिया बताने के बाद से कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ गई है। यही वजह है कि पहले बीएमसी ने कंगना को ऑफिस के लिए नोटिस दिया। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक की अपील पर मैंने सदन में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत का अध्ययन सुमन के साथ रिश्ता रहा था। जिसने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंगना ड्रग्स लेती थीं और उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए मजबूर करती थी। मुंबई पुलिस अब इसकी जांच करेगी।

वहीं बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने कंगना रनौत के ऑफिस को लेकर नोटिस जारी किया है। बीएमसी द्वारा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 354/ए के तहत यह नोटिस जारी किया गया है, जिसे कंगना के ऑफिस के गेट पर यह नोटिस चस्पा दिया गया है। कंगना के अनुसार, बीएमसी ने ऑफिस में हो रहे लीकेज के काम को रोकने को कहा है।

Live Blog

Highlights

    15:41 (IST)08 Sep 2020
    कंगना को आशंका उनकी ऑफिस को गिरा सकती है बीएमसी

    कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी बीएमसी के अधिकारियों द्वारा उनके ऑफिस का दौरा करने पर कहा था कि 'मेरे पास प्रॉपर्टी के सारे पेपर हैं और बीएमसी की परमिशन भी है। मेरी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है। बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान नोटिस के साथ भेजकर बताना चाहिए कि क्या अवैध कंस्ट्रक्शन हुआ है। आज वह बिना नोटिस के मेरी जगह का दौरा कर रहे हैं और कल को उसे गिरा भी सकते हैं।'

    15:19 (IST)08 Sep 2020
    एनसीबी की पूछताछ में रिया ने किया कई बड़े नामों का खुलासा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

    एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर कई नामों का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी जल्द ही समन देकर इन लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। माना जा रहा है कि ड्रग केस में जल्द ही रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

    14:58 (IST)08 Sep 2020
    ट्विटर पर भिड़ीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और महिला आयोगी की अध्यक्ष

    शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बीच मंगलवार को ट्विटर पर बहस हो गई। दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट कर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष से उत्तराखंड में यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मदद करने की अपील की थी। जिस पर रेखा शर्मा ने परोक्ष रूप से कंगना के मुद्दे को उठाते हुए मुंबई पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी, जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने शर्मा को एजेंडे की बजाय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा है। हाल ही में रेखा शर्मा ने कंगना का समर्थन भी किया था। 

    14:24 (IST)08 Sep 2020
    शिवसेना ने संजय राउत को बनाया पार्टी का मुख्य प्रवक्ता

    हाल के दिनों में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हुई जुबानी जंग के चलते चर्चा में चल रहे शिवेसेना नेता संजय राउत को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने संजय राउत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। राज्यसभा सांसद बीते कुछ समय से कंगना रनौत पर निशाना साध रहे हैं।

    13:33 (IST)08 Sep 2020
    कंगना बोलीं- मेरे समर्थकों की आलोचना से घबराकर बीएमसी वाले बुलडोजर नहीं लाए

    बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर नोटिस चस्पाने के बाद अभिनेत्री ने एक ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों और समर्थकों की आलोचना के चलते बीएमसी आज बुलडोजर के साथ नहीं आयी और इसकी बजाय ऑफिस पर लीकेज काम को रोकने का नोटिस चस्पा गए। कंगना ने मिल रहे समर्थन के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद भी दिया।

    13:29 (IST)08 Sep 2020
    सुशांत की बहन बोलीं- कोई भी चीज हमें तोड़ नहीं सकती

    मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ सुशांत का परिवार बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। बता दें कि रिया ने सुशांत की दोनों बहनों पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। वहीं रिया की एफआईआर पर सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं हैं।

    12:34 (IST)08 Sep 2020
    एनसीबी लगातार तीसरे दिन कर रही रिया से पूछताछ

    सुशांत सिंह की मौत से जुड़े ड्रग रैकेट मामले में एनसीबी आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है। 

    12:17 (IST)08 Sep 2020
    रिया की एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकता है सुशांत का परिवार

    मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ सुशांत का परिवार बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। वहीं रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।

    11:58 (IST)08 Sep 2020
    कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने पर केन्द्र पर भड़कीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कंगना रनौत को वाई प्लस सिक्योरिटी देने के फैसले पर केन्द्र सरकार की आलोचना की है। मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि "क्यों बॉलीवुड और ट्विटर पर हुई जुबानी जंग के चलते वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई, जबकि भारत में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 138 पुलिसकर्मियों का ही अनुपात है। यह दुनिया के 71 देशों में पांचवा सबसे कम अनुपात है। गृह मंत्री जी क्या संसाधनों का इससे बेहतर उपयोग नहीं हो सकता है?"

    11:42 (IST)08 Sep 2020
    कंगना के ऑफिस के दौरे को बीएमसी ने बताया 'रेगुलर एक्सरसाइज'

    संजय राउत- शिवसेना और कंगना के बीच जारी तनातनी के दौरान बीएमसी अधिकारियों के कंगना रनौत के ऑफिस का दौरा करने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि यह एक रेगुलर एक्सरसाइज है, जिसके तहत बांद्रा के कई प्रॉपर्टी की जांच की गई। इन्हीं में से एक कंगना की प्रॉपर्टी भी है।

    11:31 (IST)08 Sep 2020
    शिवसेना की कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

    शिवसेना और कंगना रनौत के बीच जारी तनातनी अब और गंभीर होती जा रही है। दरअसल शिवसेना की आईटी सेल ने थाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत दर्ज कराने वाले नेताओं ने कंगना के मुंबई के लिए पीओके शब्द का इस्तेमाल करने के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

    10:09 (IST)08 Sep 2020
    रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत की बहनों और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रिया ने आरोप लगाया कि बिना परामर्श उन्होंने राजपूत के लिए दवा निर्धारित की। अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुशांत की बहनों - प्रियंका सिंह, मीतू सिंह,दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार एवं अन्य के खिलाफ मंगलवार को यहां मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    09:58 (IST)08 Sep 2020
    ड्रग्स केसः रागिनी द्विवेदी के बाद अब संजना गलरानी घेरे में, वॉरंट के बाद CCB ने घर पर मारी रेड

    सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट से वारंट लेने के बाद बेंगलुरू स्थित अभिनेत्री संजना गलरानी के घर की तलाशी ली है। बेंगलुरू के जाइंट कमिश्नर ने यह जानकारी दी है। इससे पहले जांच एजेंसियां रागिनी द्विवेदी के घर की भी तलाशी ले चुकी हैं। 

    09:47 (IST)08 Sep 2020
    कंगना को सुरक्षा देने पर भड़की शिवसेना

    कंगना को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है। केन्द्र के इस फैसले पर शिवसेना ने नाराजगी जाहिर की है। शिवसेना ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया है और अनिल देशमुख ने तो इसे महाराष्ट्र और मुंबई का अपमान बताया है।