पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होनेवाले कार्यक्रम का विरोध कर स्थगित करवाने वाली शिवसेना ने अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री रहे खुर्शीद अहमद कसूरी को निशाने पर लिया है।

शिवसेना ने कसूरी की किताब ‘नाइदर ए हॉक नार ए डोव’ के सोमवार को होने जा रहे विमोचन को रद्द करवाने की धमकी दी है। दूसरी ओर आयोजक ने दो टूक कहा है कि किताब का विमोचन होकर रहेगा।

कसूरी की किताब का विमोचन सोमवार को नेहरू प्लनेटोरियम में होनेवाला है। शिवसेना ने प्लनेटोरियम को पत्र लिख कर कहा है कि वह इस कार्यक्रम को रद्द कर दे।

शिवसेना ने पत्र में चेतावनी दी है कि यह कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो वह इसे अपने तरीके से बंद करवाएंगी और जो भी नुकसान होगा, प्लेनेटोरियम इसका जिम्मेदार रहेगा।

पाकिस्तान के पूर्व जनरल परवेज मुशर्रफ की कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे कसूरी की किताब का विमोचन सुधींद्र कुलकर्णी फाउंडेशन कर रहा है। फाउंडेशन विमोचन कार्यक्रम करने पर अडिग है।

सुधींद्र कुलकर्णी ने साफ किया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत की है। चूंकि मुख्यमंत्री ने सुरक्षा का समुचित आश्वासन दिया है इसलिए वह कसूरी की किताब का विमोचन कार्यक्रम नहीं रोकेंगे।