Shimla Sanjauli Masjid: शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद पर हिंदू संगठनों ने आज (बुधवार) के लिए प्रदर्शन का ऐलान किया हुआ है। हिंदू संगठनों की कॉल को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन अलर्ट है। शिमला शहर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। शिमला के एसपी संजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हमने BNSS 163 के अंतर्गत प्रक्रियाएं लागू की हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय शिमला में माहौल पूरी तरह से नॉर्मल है और लोग दफ्तर व बच्चे स्कूल जा रहे हैं। एहतियात बरतते हुए हमने पुलिस की तैनाती की है। हम ड्रोन के जरिए भी निगरानी रख रहे हैं। अगर कोई कानून तोड़ता है तो हम ऐसे लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जमा करेंगे।
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग शांत माहौल पसंद करते हैं। इसलिए अगर लोग जमा भी होते हैं तो प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा। हमने सभी एहतियाती उपाय किए हुए हैं। हम लोगों को सतर्क करना चाहते हैं कि कानून अपना काम करेगा और शांति ही अंतिम समाधान है। हम उम्मीद करते हैं कि कोई भी कानून नहीं तोड़ेगा और खुद के लिए कानूनी मुश्किलें पैदा नहीं करेगा।
रात में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मंगलवार शाम हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच वार्ता विफल होने के बाद पुलिस ने संजौली चौक से धल्ली सुरंग तक फ्लैग मार्च किया। रात में मीडिया से बातचीत करते हुए शिमला के एसपी संजीव कुमार ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। शिमला हमेशा शांतिपूर्ण रहा है और हम यह तय करेंगे कि यहां शांति बनी रहे। हमने कुछ लोगों को चिन्हित किया है। हम शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।