Shikaripara (Jharkhand) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: झारखंड चुनाव में फिर एक बार हेमंत सोरने की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड की शिकारीपाड़ा सीट पर जेएमएम के आलोक सोरेन ने जीत दर्ज की है। उन्हें 102199 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी करे पारितोष सोरेन को हराया। बीजेपी उम्मीदवार को यहां 61025 वोट हासिल हुए।झारखंड की शिकारीपाड़ा सीट पर भी रही है, 20 नवंबर को दूसरे चरण में इस सीट पर वोटिंग हुई थी। इस सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सुरक्षित सीट के रूप में देखा जाता है।

Jharkhand Election Results 2024 Maharashtra Assembly Election Result

कौन मारेगा बाजी?

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेएमएमआलोक सोरेन 102199
बीजेपीपरितोष सोरेन 61025

पिछली बार के नतीजे (2019)

उम्मीदवारपार्टीवोट
नलिन सोरेनजेएमएम61901
परितोष सोरेनजेवीएम37400

अगर थोड़ा पीछे और चला जाए तो 2014 के विधानसभा चुनाव में फिर नलिन सोरेन ने ही जीत दर्ज की थी, उनके खाते में 61901 वोट गए थे। उस चुनाव में भी परितोष सोरेन चुनावी मैदान में उतरे थे, बड़ी बात यह रही तब उन्होंने जीवीएम की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें मात्र 37400 वोटों से संतोष करना पड़ गया।

इस सीट के सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी रही है। इसके ऊपर इस पूरे क्षेत्र को नक्सल प्रभावित भी माना जाता है, ऐसे में चुनाव के समय यह मुद्दा भी उठता रहता है।