बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं, सेना ने तख्तापलट करते हुए शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। इस समय बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही गाजियाबाद में हैं। सोमवार दोपहर को उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया था। इस समय सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर शेख हसीना का विमान हिंडन पर ही क्यों लैंड किया।

हिंडन पर ही क्यों लैंडिंग?

अब इसका एक सीधा जवाब है कि हिंडन एयरबेस पर सबसे ज्यादा सुरक्षा रहती है। एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस हिंडन ही है और यहां पर जैसी सुरक्षा रहती है, वैसे कही और नहीं। इसके ऊपर भारतीय वायुसेना का हिंडन एयरबेस पर पूरा कंट्रोल है, ऐसे में यहां पर हर तरह की स्थिति से निपटा जा सकता है। अब एक सवाल यह भी आता है कि शेख हसीना इतनी बड़ी नेता हैं, एक देश की प्रधानमंत्री रही हैं तो उन्हें सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड क्यों नहीं करवाया गया। जब हर वीआईपी नेता का स्वागत दिल्ली में होता है तो हसीना को गाजियाबाद क्यों लाया गया?

5 पॉइंट्स में समझिए बांग्लादेश में क्या हुआ?

दिल्ली क्यों नहीं गए लेकर?

अब इसका जवाब भी एकदम स्पष्ट है। असल में भारत की सुरक्षा एजेंसियों को अंत तक शेख हसीना की लोकेशन को एक सीक्रेट रखना था। दिल्ली एक ऐसी जगह है जिसकी जानकारी सभी को है और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट भी काफी किसी की लैंडिंग होना भी काफ स्वभाविक है। लेकिन सेना और एजेंसियां किसी भी कीमत पर शेख हसीना की लोकेशन की जानकारी किसी को नहीं देना चाहती थी। इसी वजह से उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड करवाया गया।

राफेल विमान क्यों हुए सक्रिय?

समझने वाली बात यह भी है कि दिल्ली में क्योंकि वीआईपी मूवमेंट वैसे भी ज्यादा रहता है, शेख हसीना की सुरक्षा एक चुनौती बन सकती थी। इस वजह से भी उनके लिए गाजियाबाद को ज्यादा मुफीद माना गया, वहां भी हिंडन एयरबेस पर उनके लिए ज्यादा इंतजाम किए जा सके। एक इनपुट तो यह भी सामने आ रहा है कि भारत को पहले से ही जानकारी थी कि शेख हसीना भारत ही आने वाली हैं। ऐसे में जैसे ही उनका विमान भारत की जोन में आया, उसकी ट्रैकिंग तुरंत शुरू कर दी गई।

अजित डोभाल ने संभाली कमान

इसके ऊपर वायुसेना ने तो राफेल विमान को स्टैंड बाय पर रखा था। उन अत्याधुनिक विमानों को एक्टिव करने का कारण यह रहा जिससे हर तरह की स्थिति से निपटा जा सके। एनसएस प्रमुख अजित डोभाल ने खुद इस मामले में सीधी दखल रखी थी और उनकी तरफ से शेख हसीना से भारत में मुलाकात भी की गई।