शीना बोरा मर्डर केस में अब एक के बाद एक राज का खुलासा होता जा रहा है। कभी सीना के मां के बारे में एक नया खुलासा होता तो कभी उसके बेटे के बारे मिखाइल के बारे में। हाल ही एक और खुलासा हुआ है जिसे शीना की चाइल्डहुड फ्रेंड ने बयां किया है।

शीना की बचपन की एक दोस्त का कहना है कि शीना और उसकी मां इंद्राणी के बीच संबंध ताल्लुकात नहीं थे। उनमें अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से शीना ने राहुल के साथ रहना शुरू कर दिया था।

शीना की दोस्त के मुताबिक शीना और मिखाइल बोरा, इंद्राणी और सिद्धार्थ दास के बच्चे हैं। मिखाइल बोरा को कभी भी शीना की फिक्र नहीं रहती थी, यही वजह है कि उसने अपने भाई राहुल के साथ रहना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं मिखाइल अपने नाना-नानी की पिटाई भी करता है। शीना की दोस्त का यह भी दावा है कि पीटर को इन सभी बातों की जानकारी थी, लेकिन जानबूझकर अंजान बनते रहे।

वहीं दूसरी ओर शीना की मौत गुत्थी से उलझा एक और राज फेसबुक पर एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है। दोस्त का कहना है कि शीना की जिंदगी काफी उलझी हुई थी।

अपने फेसबुक पोस्ट में शीना की दोस्त शीना की रोजमर्रा की उलझनों के बारे में बात कर रही हैं, जिससे शीना जैसी युवा लड़कियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे नौकरी को लेकर दिक्कत, देर तक काम करना आदि। जबकि दूसरी दोस्त शीना की अच्छी लाइफस्टाइल के बारे में बता रही है। कि शीना का एक अच्छा फ्रेंड्स ग्रुप था।

आपको बता दें कि फिलहाल मर्डर की जांच से जुड़े एक अफसर ने माना कि बेहद एक्सपीरियंस्ड मानी जाने वाली टीम भी पूछताछ में इंद्राणी को तोड़ नहीं पाई। उसने सभी सवालों का बेहद चालाकी से जवाब दिया। मारिया ने गुरुवार को इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्याम और शीना के ब्वॉयफ्रेंड राहुल मुखर्जी से करीब 12 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी काफी कुछ छिपा रही है।

पुलिस ने इंद्राणी से यह कबूल करवा लिया कि शीना उसकी बहन नहीं, बेटी थी। हालांकि, पूछताछ की शुरुआत में इंद्राणी ने बड़े ही आराम से बताया कि शीना उसकी बहन है, जो यूएस में रह रही है। इंद्राणी ने जब ड्राइवर को पुलिस कस्टडी में देखा, उसके बाद ही पहली बार कबूला कि शीना उसकी बेटी थी। इंद्राणी इस जिद पर अड़ी रही कि उसके वकील को भी वहां रहने दिया जाए। पुलिस ने उसकी यह डिमांड खारिज कर दी है। मारिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जां