शीना बोरा हत्याकांड में मंगलवार को शीना के शव के अवशेष जांच के लिए मुंबई की प्रयोगशाला में पहुंच गए। दूसरी ओर खार पुलिस इस हत्याकांड के आर्थिक पहलू की जांच भी कर रही है। इस वजह से मामले की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

पीटर को पुलिस ने बीते शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर उनसे पूछताछ नहीं हो पाई थी। सोमवार को इस मामले के तीनों प्रमुख आरोपियों को बांद्रा मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें पांच सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। इसके तुरंत बाद पुलिस आयुक्त राकेश मारिया पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में अभी भी इंद्राणी का असहयोग और बयान बदलना जारी है। कभी वह कहती है कि शीना की हत्या संजीव खन्ना ने की है तो कभी कहती है कि शीना अभी भी जिंदा है और अमेरिका में है। चूंकि शीना उससे नफरत करती है इसलिए वह भारत नहीं आ रही है।

शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी को 25 अगस्त को, संजीव खन्ना को 26 अगस्त को और ड्राइवर श्यामवर को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

स्थानीय पुलिस को शीना के जले हुए शव की सूचना 23 मई, 2012 को मिली थी। पुलिस ने शव के कुछ अवशेष जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवा कर शव दफना दिया था मगर हत्या या आत्महत्या का मामला दर्ज नहीं किया था। शुक्रवार को पुलिस ने खुदाई करवा कर दफन किए हुए शव के अवशेष बाहर निकाले थे। ये अवशेष मंगलवार को प्रयोगशाला में जांच के लिए पहुंच गए। इनके आधार पर शीना का डीएनए तैयार किया जाएगा। प्रयोगशाला में इंद्राणी और उसके बेटे मिखाइल के खून के नमूने भी जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं।

सोमवार को पुलिस ने अदालत में शीना हत्याकांड के आर्थिक पहलू की जांच की बात कही थी। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इंद्राणी ने शीना और मिखाइल के खातों में मोटी रकम जमा करवाई थी। इंद्राणी और पीटर ने 2007 में आइएनएक्स समूह की स्थापना की थी। समूह के तहत कुछ छोटी कंपनियां बनाई गई थीं। 2009 में समूह को नुकसान में दिखाते हुए इंद्राणी और पीटर इससे बाहर निकल गए।

इसके बाद दोनों ने रिश्तेदारों के खातों में मोटी रकम जमा करवाई थी। इंद्राणी का शीना और मिखाइल से इसी रकम को लेकर झगड़ा चलता था। पुलिस शीना हत्याकांड के इस पहलू की जांच में प्रवर्तन निदेशालय की मदद भी ले रही है।

पुलिस को शक है कि आइएनएक्स समूह में आर्थिक गड़बड़ियां की गई थीं। शीना की हत्या के साथ ही पुलिस इस आर्थिक पहलू के बारे में भी पीटर से पूछताछ करना चाहती थी। शुक्रवार को उन्हें खार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वह अपने वकील और लिखित बयान के साथ पहुंचे थे। इसलिए पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था। अब वापस पुलिस पीटर को किसी भी समय पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।