शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने ड्राइवर श्यामवर राय ने नए खुलासे किए हैं। राय ने 12 पेज के बयान में कहा है कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना के ऊपर चढ़कर उसका गला दबाया था। राय ने बताया कि इंद्राणी ने 24 अप्रैल 2012 को कार में शीना का गला दबाया था। इंद्राणी के कहने पर राय और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना उसकी मदद कर रहे थे। राय ने शीना का मुंह दबा रखा था और खन्ना ने उसे कसकर पकड़ रखा था।

Read Also: ‘2 घंटे ब्‍यूटी पार्लर में बिताने के बाद शीना की हत्‍या करने निकली थी इंद्राणी’

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को मामले में सभी आरोपियों को इस बयान की कॉपी सौंपी है। राय ने यह भी बताया है कि पिछले साल अगस्त में उसकी गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से मिली पिस्टल उसे इंद्राणी के निर्देशों पर पार्सल के जरिए मिली थी। इंद्राणी की सहयोगी काजल शर्मा ने राय को समय से पहले कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने पर मिलने वाले तीन महीने का वेतन उठाने के लिए भी कहा था।

Read Also: शीना मिस्ट्री में बड़ा खुलासा, प्रेमी राहुल को नापसंद करती थी शीना

बयान में राय ने कहा, ‘इंद्राणी मैडम शीना के सिर पर बैठकर उनका गला दबा रही थी। शीना ने जोर से मेरी उंगली काट ली। मेरी उंगली से खून निकला। इंद्राणी मैडम शीना के मुंह पर बैठ गई।’

शीना की जिंदगी पर बनी मूवी: महिमा ने निभाया इंद्राणी का किरदार, रिया सेन बनीं शीना

 

राय के मुताबिक हत्या के बाद खन्ना और इंद्राणी अंग्रेजी में कुछ बोल रहे थे, जो राय समझ नहीं पाए। लेकिन उनकी बातचीत में इंद्राणी के बेटे मिखाइल और पीटर के बेटे राहुल और वर्ली का जिक्र था। हालांकि, बयान में ड्राइवर ने पीटर का कहीं भी नाम नहीं लिया है।

Read Also: राहुल ने CBI को सौंपे दस्तावेज, जिनके जरिए मां इद्राणी को ब्लैकमेल करती थी शीना

मई 2016 में राय ने सरकारी गवाह बनने की कोर्ट से दरख्वास्त की थी। उसने कहा था कि वह इस मामले में सच का खुलासा करना चाहता है, क्योंकि वह भी इस हत्या में शामिल था।