शीना बोरा हत्याकांड में आज तीनों आरोपियों की बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी। मुंबई पुलिस मृतका के भाई मिखाइल बोरा की हत्या के कथित प्रयास के लिए इंद्राणी मुखर्जी, उसके दूसरे पति संजीव खन्ना और ड्राइवर पर हत्या की कोशिश के आरोप भी लगाएगी।
इंद्राणी मुखर्जी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शीना उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। इंद्राणी ने हालांकि शीना की हत्या में शामिल होने की बात सिरे से खारिज कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने शीना से नफरत की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि शीना उन्हें यह कहकर ब्लैकमेल कर रही थी कि वह उसकी पिछली जिंदगी के बारे में पीटर मुखर्जी को बता देगी और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ से वैवाहिक रिश्ता तुड़वा देगी। इंद्राणी ने यह भी कहा है कि शीना उनकी प्रॉपर्टी को लेकर भी झगड़ा करती थी।
इंद्राणी के बेटे मिखाइल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि इंद्राणी उसका भी कत्ल करना चाहती थी, लेकिन खुशकिस्मती से वह बच गया। मिखाइल के मुताबिक 23-24 अप्रैल को शीना के बारे में बात करने के लिए इंद्राणी ने उसे गुवाहाटी से मुंबई अपने फ्लैट पर बुलाया था। वहां संजीव खन्ना भी मौजूद था। मिखाइल ने कहा कि उसे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिससे वह बेहोश गया।
उसी समय इंद्राणी ने शीना को भी वर्ली के अपने घर बुलाया लेकिन उसने आने से मना किया। इसके बाद इंद्राणी और संजीव शीना को लेने के लिए बांद्रा नेशनल कॉलेज के पास गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि शीना को किराये की कार में ले जाकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हत्या कर दी गई और वापस वर्ली पहुंचकर लाश के साथ कार पार्किंग में पार्क कर दी गई। लेकिन जब इंद्राणी और संजीव वापस लौटे तो मिखाइल नहीं मिला। मिखाइल होश में आने के बाद खतरे को भांपते हुए वहां से मौका पाकर भाग निकला।