गुवाहाटी से मुंबई आए शीना बोरा के भाई मिखाइल ने आज कहा कि वह अपनी बहन की हत्या की जांच में पुलिस के साथ सहयोग करेगा। इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को मामले के संबंध में कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था। उसे भी आज अदालत में पेश किये जाने की उम्मीद है।

आज दोपहर को यहां आए मिखाइल ने विमान में एक टीवी चैनल को बताया ‘‘मैं मुंबई पुलिस के साथ पूरा सहयोग करूंगा। मैं उसे न्याय दिलाऊंगा।’’ उसने कहा कि उसके मुंबई आने का कारण केवल शीना हत्याकांड ही नहीं है। ‘‘मुंबई में मेरा कुछ निजी काम है।’’

समझा जाता है कि पुलिस शीना हत्याकांड के संबंध में मिखाइल से पूछताछ करेगी। मिखाइल ने पूर्व में मीडिया से कहा था कि उसके पास शीना की हत्या के सबूत हैं। अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से उसने यह भी कहा था कि उसे आशंका है कि अगला निशाना वह होगा। मिखाइल गुवाहाटी में अपने नाना नानी के साथ रहता है।

पूर्व में मुंबई पुलिस का एक दल इंद्राणी के माता पिता के घर जा कर शीना के भाई मिखाइल से पूछताछ कर चुका है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि शीना की मां और इस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी मुंबई की एक अदालत में पेश किए जाने की सभावना है। इंद्राणी स्टार टीवी के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी है।

मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया ने कल देर रात कहा कि हत्या के कारण के बारे में पुलिस के पास ‘‘स्पष्ट आइडिया’’ है लेकिन उन्होंने कोई ब्योरा न देते हुए कहा कि ‘‘तीसरे आरोपी’’ (संजीव खन्ना) से अभी पूछताछ की जानी है।

मारिया ने इंद्राणी, उसके ड्राइवर और सौतेले बेटे राहुल मुखर्जी से खार उपनगर पुलिस थाने में दिन भर पूछताछ की थी। उन्होंने कहा ‘‘हत्या के कारण के बारे में हमें स्पष्ट आइडिया है। बहरहाल, तीसरे आरोपी (शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी का एक पूर्व पति संजीव खन्ना) को मुंबई आना है और उससे पूछताछ की जानी है। इसके बाद ही हम कारण के बारे में कुछ कह पाएंगे।’’

इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना ने कोलाकाता की एक अदालत को बताया था कि वह न केवल शीना बोरा की 24 अप्रैल 2012 को हुई हत्या में शामिल था बल्कि हत्या की साजिश में भी वह संलिप्त था। मुंबई पुलिस खन्ना से इस बारे में पूछताछ कर रही है।

अलीपुर की अदालत में मुंबई पुलिस द्वारा दिए गए ब्यौरे में दावा किया गया है कि इंद्राणी ने उन्हें बताया कि वह अपने ड्राइवर श्याम राय के साथ 23 अप्रैल 2012 को रायगढ़ के पेन इलाके में गई थी ताकि शव को ठिकाने लगाने के लिए अनुकूल जगह चुनी जा सके।

खन्ना का दावा है कि वह इंद्राणी के साथ एसयूवी में बैठा जिसे श्याम चला रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी आंख लग गई। उसके अनुसार, जब वह उठा तो उसने शीना को अपने पास मृत पाया। अलीपुर शहर की अदालत ने खन्ना की जमानत का अनुरोध ठुकराते हुए कल उसे पांच दिन के लिए मुंबई पुलिस की हिरासत मे भेज दिया।