शीना बोरा हत्या मामले के चर्चा में आने के एक हफ्ते बाद उसका जैविक पिता होने का दावा करने वाले सिद्धार्थ दास मंगलवार को सार्वजनिक रूप से सामने आए। उन्होंने कहा कि अगर इंद्राणी मुखर्जी दोषी हों तो सख्त सजा मिलनी चाहिए।

दास ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उसने (इंद्राणी) अपराध किया है या नहीं लेकिन अगर उसने ऐसा किया है तो मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उसे अधिकतम सख्त सजा मिलनी चाहिए।’ दास का दावा है कि वह 1998 से यहां रह रहे हैं।

इससे पहले दास ने एक टीवी चैनल से कहा कि उन्होंने कभी भी इंद्राणी से औपचारिक शादी नहीं की थी। अगर इंद्राणी ने शीना की हत्या की है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया और मामले के बारे में उन्हें मीडिया से जानकारी मिली।

दास ने कहा, ‘वे जब भी कहें मैं उनके साथ सहयोग करने को तैयार हूं।’

वीडियो में देखें कैसे सिद्धार्थ दास ने कहा: ‘इंद्राणी पैसे के लिए शीना की हत्या कर सकती है’…

यह पूछे जाने पर शीना की हत्या के आरोप में 25 अगस्त को इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद से वह क्यों चुप रहे, उन्होंने कहा, ‘मेरा एक परिवार हैं। मैं एक छोटा काम करता हूं। मुझे डर था कि इससे परेशानी हो सकती थी।’

दास ने बताया कि वह और इंद्राणी उसके घर में साथ रहते थे। इस दौरान शीना का जन्म फरवरी, 1987 में और मिखाइल का अगले साल सितंबर में जन्म हुआ था। उन्होंने दावा किया कि इंद्राणी 1989 में उन्हें छोड़कर चली गई। लेकिन कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह उनकी स्थिति से संतुष्ट नहीं रही होगी।

यह पूछे जाने पर उन्होंने शीना और मिखाइल के पालन पोषण की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली, दास ने कहा, ‘वे मेरे ससुराल में थे। वे लोग उन्हें अपने साथ रखना चाहते थे। मैं उनका ख्याल रखना चाहता था। लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया।’ दास ने कहा कि उन्होंने शीना से उस समय बातचीत की थी जब वह दसवीं कक्षा में थी।

इस बीच दास की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने कहा कि वह दास और इंद्राणी के अतीत के रिश्तों के बारे में कुछ नहीं जानती। लेकिन वह अपने पति के साथ खड़ी है।