Howdy modi, shatrughan sinha, twitter troll: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले बॉलीवुड अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अमेरिका में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यकर्म की तारीफ की है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की हर बात और नीति की जमकर आलोचना करने वाले शत्रुघ्न ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय-अमेरिकी दोस्ती शुरू करने का यह शानदार तरीका है। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता के ये ट्वीट करते ही ट्रोलस उनपर निशाना साधने लगे और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
शत्रुघ्न ने ट्वीट कर लिखा “‘हाउडी मोदी इन ह्यूस्टन, भारतीय-अमेरिकी दोस्ती शुरू करने का यह शानदार तरीका है। यह समारोह दो राष्ट्रों और महान नेताओं की मजबूत दोस्ती का भी गवाह बनेगा।” एक अन्य ट्वीट करते हुए सिन्हा ने लिखा “यह सब बहुत शानदार है। आखिरकार इस समारोह के जरिए दो देशों के नाम, काम, भविष्य, व्यापार, आंतरिक समझ और सहयोग विकसित होंगे।” बॉलीवुड अभिनेता के ये ट्वीट करते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं।
लगता है आपने कसम खा रखी है कि जिस पार्टी में रहेंगे हमेशा उसी के विरुद्ध रहेंगे
— अश्विनी कौशिक (@AshwinBcrs) September 23, 2019
एक यूजर ने सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा “लगता है आपने कसम खा रखी है कि जिस पार्टी में रहेंगे हमेशा उसी के विरुद्ध रहेंगे।” एक ने लिखा “अब लिफ्टिंग से फायदा नहीं। अब वापस नहीं लिए जाओगे।” एक ने लिखा “आपके सुर कुछ बदले बदले लग रहे हैं।” शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट की कुछ यूजर्स ने तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा “व्यक्ति को सही को सही कहने में संकोच नही करना चाहिए। आपने ये कर के दिल जीत लिया।” एक ने लिखा “सही बोलने का साहस बहोत कम लोगो के पास होता है।”
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया है। रविवार को इस कार्यक्रम में करीब 50 हज़ार भारतीय शामिल हुए। हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें अमेरिका का अच्छा दोस्त बताया।