Shashi Tharoor on US Tariff: कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस मीटिंग से पहले शशि थरूर ने भारत पर लगने वाले अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ पर अहम बयान दिया है।

संसदीय समिति की बैठक से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “अगर पुतिन के साथ बैठक के बाद यूक्रेन के साथ बैठक होती है, तो रूसी तेल खरीदने के कारण हम पर लगाया गया दूसरा 25% टैरिफ हटा दिया जाएगा क्योंकि यह 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ रूस यूक्रेन युद्ध से संबंधित था।”

आज की बड़ी खबरें

सांसदों को दी गई जानकारी

बता दें कि शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के बैठक में भारतीय विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि सांसदों को भारत की विदेश नीति के वर्तमान घटनाक्रमों और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता, टैक्स से संबंधित जानकारी देने के लिए पहुंचे।

किसे मिलेगा कितना बड़ा बंगला? सांसदों को लेकर ये फैसला कौन करता है

ट्रंप और पुतिन की होनी है मुलाकात

बता दें कि अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं। उस मुलाकात में युद्ध रोकने को लेकर चर्चा भी हो सकती है। यह मुलाकात इसलिए भी अहम होगी क्योंकि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगाया है, क्योंकि भारत रूस से युद्ध के बीच कच्चा तेल खरीद रहा है।

पीएम मोदी ने की जेलेंस्की से बात

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले आज पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत में पीएम मोदी की तरफ से कहा गया कि भारत हर संभव योगदान के साथ साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जबकि जेलेंस्की ने समर्थन के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज; सांसदों के लिए 184 फ्लैटों का उद्घाटन