पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के बारे में जांच पर उनके बारे में झूठी और ‘मनगढंत’ खबरें गढ़ी जा रही है।

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे बारे में मीडिया में खासकर केरल के चैनलों पर झूठी खबरें चलायी गयीं। बिना किसी आधार के पुलिस सूत्रों के हवाले से मनगढ़ंत खबरें चलायी गयीं।’’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी दुखद स्थिति है कि हमने अपनी प्रेस स्वतंत्रता भी घटा दी है।’’ इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर लगायी है जिसमें लिखा है ‘‘सावधान : मीडिया हकीकत नहीं दिखाता।’’

इस तरह की खबरें है कि नयी दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच टीम द्वारा पूछे गए कई सवालों का उपयुक्त जवाब नहीं देने के लिए थरूर को चेताया।

थरूर ने इससे पहले जांच में पूरी तरह सहयोग पर जोर देते हुए कहा था, ‘‘अगर ऐसा कोई मसला होता तो वो मीडिया में जाने की बजाए पहले मुझे सूचित करते। सभी खबरें पूरी तरह से निराधार है क्योंकि मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं।’’

खबरों के मुताबिक, नई दिल्ली से बाहर जाने के लिए एसआईटी से विशेष अनुमति हासिल करने के बाद थरूर अपने निर्वाचन क्षेत्र में पांच दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे।

थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे हर लफ्ज या ट्वीट पर मीडिया की ओर से पैदा किये गए विवाद से सबसे पहले मेरा पाला 2009-10 में पड़ा था। संप्रग कार्यकाल में।’’

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमारे मीडिया के बारे में बेहतर ढंग से जानने का कोई उपाय नहीं है, सिवाए इसके कि लिखी जा रही अथवा दिखायी जाने वाली खबरों की हकीकत को जाना जाए।