शरद पवार ने ऐलान कर दिया है कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी महा विकास अघाड़ी साथ में ही चुनाव लड़ने वाला है। ऐसी अटकलें चली थीं कि उद्धव ठाकरे वापस एनडीए में जा सकते हैं, लेकिन तमाम कयासों को खारिज करते हुए साथ चुनाव लड़ने का ऐलान हो गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया है कि बीएमसी चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव, MVA एकजुट रहने वाला है।
उद्धव ने क्या बोला?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार मौजूद थे। सभी ने एकमत होकर साथ लड़ने की बात कही और पीएम मोदी पर जमकर निशाना भी साधा। उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत महा विकास अघाड़ी का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है। सभी दल साथ मिलकर आगे भी चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी और उसमें महाराष्ट्र की जनता ने पूरा साथ दिया।
पवार ने मोदी को थैंक्यू क्यों बोला?
बातचीत के दौरान शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया। उनका कहना रहा कि जहां-जहां पीएम मोदी ने रैली की थी, वहां पर महा विकास अघाड़ी को जीत मिली, ऐसे में एक धन्यवाद उनका भी बनता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र ने एनडीए को बड़ा झटका देने का काम किया था। उस चुनाव में 48 सीटों में से महा विकास अघाड़ी के खाते में 31 सीटें गईं, वही एनडीए को सिर्फ 17 सीटों से संतोष करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव के नतीजे
उस हार के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया और एनडीए में खटपट की खबरें भी चलने लगीं। उस हार के लिए अजित गुट से लेकर शिंदे गुट पर सवाल दागे गए, बीजेपी के कुछ फैसलों पर भी विवाद हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है, उसके खाते में सिर्फ 241 सीटें गई हैं, वही एनडीए को 293 सीटें मिली हैं।
