राकांपा प्रमुख शरद पवार आज उस समय घायल हो गए जब वह यहां अपने आवास में सुबह की सैर के दौरान फिसल गए । उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है ।

सूत्रों ने बताया कि पवार को उनकी टांग और पीठ में चोट आई है तथा उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।
उनकी पत्नी प्रतिभा और पुत्री सुप्रिया सूले उनके साथ हैं ।

उन्होंने कहा कि पवार यहां जनपथ स्थित अपने बंगले में सुबह की सैर के दौरान फिसल गए, लेकिन उन्होंने उनकी स्थिति के बारे में ब्यौरा नहीं दिया ।

कांग्रसे छोड़कर 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन करने वाले पवार वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं ।

वह तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं ।