एनसीपी प्रमुख शरद पवार की शनिवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई। बारामती में विद्या प्रतिष्ठान की बैठक के दौरान पवार की तबीयत यूं बिगड़ी थी। वहां पर क्योंकि पहले से एक डॉक्टर मौजूद रहे, ऐसे में उन्होंने तुरंत उनकी सेहत की जांच भी की और घबराने से भी मना कर दिया।

अभी के लिए डॉक्टर ने शरद पवार को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है। उनके कई सियासी कार्यक्रम इसी वजह से कैंसिल कर दिए गए हैं। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब शरद पवार की ऐसे तबीयत खराब हुई हो। इससे पहले भी उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अभी के लिए एनसीपी सुप्रीमो में खुद को सहज महसूस कर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह रेस्ट करने को कहा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि हर साल दिवाली के मौके पर पवार परिवार ऐसे ही बारामती में इकट्ठा होता है। लेकिन इस बार एनसीपी सुप्रीमो की क्योंकि अचानक से तबीयत खराब हो गई, ऐसे में कार्यक्रम बीच में छोड़ ही जाना पड़ गया। अभी के लिए डॉक्टरों ने सिर्फ इतना कहा है कि शरद पवार की तबीयत स्थिर है और उन्हें काफी आराम करने की जरूरत है। पवार की तबीयत को लेकर पार्टी की तरफ से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

वैसे शुक्रवार को अजित पवार ने भी शरद पवार से मुलाकात की थी। एक घंटे के करीब वो मुलाकात चली थी, क्या चर्चा हुई, स्पष्ट नहीं। सुप्रिया सुले ने उस मीटिंग को लेकर बस इतना कहा था कि प्रताप पवार की पत्नी अस्वस्थ चल रही हैं, ऐसे में उन्हें देखने के लिए पूरा परिवार आया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि विचारधारा अलग रह सकती है, सियासी लड़ाइयां भी हो सकती हैं, लेकिन परिवार पूरी तरह एकजुट है।