यूपी के शाजहांपुर में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा शनिवार देर रात खुटार-गोला रोड पर हुआ। बस सवार लोग पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के समय वाल्वो बस एक ढाबे के बाहर खड़ी थी। बजरी लदा डंपर पीछे से आकर उसको टक्कर मार दी। इससे बस पलट गई और उसमें सवार कई लोग दब गये। चीख-पुकार मचने पर ढाबे में मौजूद लोग और आसपास वाले फौरन बचाव कार्य के लिए दौड़े।
पलटी बस और डंपर को क्रेन की मदद से सीधी करवाई गई
स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह बस को उठाकर सीधी करवाई। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उसमें से कई हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बस श्रद्धालुओं को लेकर खुटार से पूर्णागिरि जा रही थी
शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया, “रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली थी कि खुटार थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गया है। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।”
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के करीब 80 लोग शनिवार रात वाल्वो बस से पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे। खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 10:30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया। डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई।
घटना की सूचना पर देर रात करीब पौने एक बजे डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा रात मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया। मरने वाले सभी लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।