दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया (पीएफ़आई) के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह गिरफ्तारी शाहीन बाग के मामले से जुड़ी है। नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग पर पीएफ़आई से फंडिंग लेने के आरोप लगते रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को फंडिंग के सिलसिले में की गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में पिछले काफी समय से जांच कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों के परिजनों ने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। उनका कहन है कि वे लोग वालिंटीयर है और सामाजिक कायक्रमों में हिस्सा लेते हैं। पुलिस का दावा है कि इलियास ने ही शाहीन बाग के लोगों को फंड उपलब्ध कराया था। इलियास दिल्ली के ही शिव विहार का रहने वाला है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दानिश अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। दनिश पर भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगे हैं। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी दानिश पीएफआई की विंग ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ का प्रमुख है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में पुलिस कई संदिग्धों के फोन व बैंक अकाउंट खंगाल रही है। पुलिस फंडिंग कहा से हो रही है इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले जामिया नगर से आईएसआईएस से कथित तौर पर जुड़े एक कश्मीरी दंपती को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।