बिहार की राजनीति में बाहुबली नेता की पहचान रखने वाले और दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का सोमवार शाम को निकाह होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारे रीति-रिवाज सीवान के सेराजलूम मदरसे में पूरे किए जाएंगे।

ये निकाह शहाबुद्दीन के पैतृक घर से किया जा रहा है और इसके लिए घर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। इस निकाह में उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे।

ओसामा की बारात 13 अक्टूबर को जाएगी और रविवार रात को मिलादुन्नबी का कार्यक्रम होगा। बारात सीवान के जीरादेई के चांदपाली स्थित आफताब आलम के घर जाएगी।

ओसामा की शादी आयशा से हो रही है, वह पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से MBBS किया है। वहीं, ओसामा भी लंदन से कानून की पढ़ाई करके आए हैं।

कहा जा रहा है कि शहाबुद्दीन ने ही आयशा को अपनी बहू के रूप में पसंद किया था। बता दें कि एक महीने पहले ही शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी की शादी तय हुई थी। उनकी बड़ी बेटी का नाम हेरा शहाब है और उनकी शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और समृद्ध किसान सैयद इफ़्तेखार अहमद के पुत्र से तय हुई है। सैयद इफ़्तेखार अहमद के पुत्र भी MBBS डॉक्टर हैं और उनका नाम शादमान है।

वहीं आयशा के पिता आफ़ताब आलम और ओसामा के पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन करीबी रिश्तेदार भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आफ़ताब आलम दुबई के एक बैंक में मैनेजर हैं। खबर ये है कि 13 अक्टूबर को होने वाले निकाह कार्यक्रम में बिहार के कई बड़े राजनीतिक चेहरे और नामी गिरामी शख्सियत शामिल हो सकती हैं।

बता दें कि बीते 1 मई को तिहाड़ जेल में बंद रहे पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई थी।

कौन थे शहाबुद्दीन?
बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पहली बार राजनीति की गलियों में लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में आए थे। जनता दल में आते ही शहाबुद्दीन की ताकत और दबंगई दिखने लगी थी। साल 1990 में शहाबुद्दीन को विधानसभा का टिकट मिला और वह जीत गए। शहाबुद्दीन ने 1995 में भी चुनाव जीता। उनकी बढ़ती ताकत को देखते हुए पार्टी ने 1996 में लोकसभा का टिकट थमाया और शहाबुद्दीन सांसद बन गए।

रिकॉर्ड के मुताबिक, उन पर पहली एफआईआर 1986 में सिवान जिले के हुसैनगंज थाने में दर्ज हुई थी। शहाबुद्दीन पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। शहाबुद्दीन पर 2004 में प्रतापपुर गांव में दो भाइयों को तेजाब से नहलाकर मारने का भी आरोप था। इस केस में उन्हें उम्रकैद की सजा मिली थी।