Sexual harassment at Delhi Gargi College: दिल्ली के गार्गी कॉलेज में वार्षिक उत्सव के दौरान कथित तौर पर बाहरी लोगों द्वारा हुई छेड़खानी को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कैंपस में जबरदस्ती घुसने वाले और दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद सोमवार की दोपहर कॉलेज प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवायी गई। पीड़ित छात्राओं ने इस घटना की पूरी कहानी बताई। छात्राओं ने कहा कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहने की वजह से वे किसी से मदद भी नहीं मांग पा रहीं थी।
डीसीपी (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “हमें कॉलेज के अधिकारियों से शिकायत मिली है। हौज खास पुलिस स्टेशन में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, और महिलाओं के अपमान की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।” अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) गीतांजलि खंडेलवाल की देखरेख में दक्षिण जिले की महिला अपराध विभाग में तैनात इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने कॉलेज से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही हैं।”
Delhi Election Results 2020 LIVE
छात्राएं सोमवार को कॉलेज के अधिकारियों से जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करते हुए परिसर के अंदर इकट्ठा हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से वे उदासीन बने हुए हैं। वहीं 8 फरवरी को गार्गी कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा था, “वह इवेंट दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों में पढ़ने वाले लड़कों के लिए खुला था। हमारे पास कैंपस में पुलिस, कमांडो और बाउंसर थे और कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे।”
सोमवार को कई प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कुमार को स्थिति को संभालने में असमर्थता पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा, “”हम यह नहीं मान सकते हैं कि पुरुष हमारे कॉलेज में प्रवेश कर सकते हैं, हमारे साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।” वार्षिक उत्सव के दो दिनों तक कैंपस में कॉलेज के पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश मिल रहा था। लेकिन जिस दिन घटना हुई, उस दिन छात्राओं को यह अनुमति दी गई थी कि अपने साथ एक गेस्ट को साथ ला सकते हैं।
Election Commission of India Delhi Election Results 2020 LIVE
थर्ड इयर की एक छात्रा ने बताया, “जिस जगह कार्यक्रम हो रहा थी, वहां स्टेज के नजदीक का एरिया गार्गी कॉलेज की छात्राओं के लिए रिजर्व था। मैं वहां अपने दोस्त के साथ थी, लेकिन पुरुष बैरिकेडिंग पार कर गए और हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उस भीड़ में वे हमें जबरदस्ती गलत तरीके से पकड़ रहे थे। मेरी एक दोस्त को अस्थमा की समस्या है। जब चारो ओर से पुरुषों ने उसे घेर लिया तो वह बेहोश हो गई। इसके बाद हमने चारो और घेरा बनाकर उसे बाहर निकाला। उसे भीड़ से निकालने में हमें करीब 20 मिनट लगे।”
छात्राओं ने ने यह भी आरोप लगाया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने के कारण वे मदद के लिए फोन नहीं कर पा रहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि कॉलेज में जैमर लगे थे। हालांकि इस आरोप को कॉलेज अधिकारियों ने खारिज किया है। कुमार ने कहा, “हमारे पास पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा व्यवस्था दोनों थी। हमने वह सब किया जो हम कॉलेज में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए कर सकते थे। हम इस तरह की घटनाओं को फिर से नहीं होने देने के लिए एक सुरक्षा प्रोटोकॉल स्थापित करेंगे।”