लोक सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर आज भी संसद में हंगामा जारी है। हंगामे के चलते लोक सभा की कार्रवाई आज भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव ने हंगामा करते हुए संसद में स्पीकर की कुर्सी के पास जाकर कागज फाड़ कर फेंके।
वहीं आज राज्य सभा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य
सभा में कहा कि मनमोहन सिंह सदन में कुछ कहना चाहते हैं। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी संसद का सत्र शुरु होने से पहले उस सर्वे पर निशाना साधा है जिसमें नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार को 90 फीसद लोगों का समर्थन मिलने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यह सर्वे फेक है और बीजेपी द्वारा ही कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पीएम में अगर हिम्मत है तो वह लोक सभा भंग करें और दोबारा चुनाव कराएं, तब ही सही सर्वे होगा और पता लगेगा जनता किसके साथ है।
कागज फाड़कर फेंकते हुए अक्षय यादव (Source: twitter/times now)
VIDEO: Opposition MP throws paper at Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan #WinterSession #WinterDeadlock pic.twitter.com/E4svioa7ud
— TIMES NOW (@TimesNow) November 24, 2016
मायावती ने कहा
Agar PM mein himmat hai to Lok Sabha bhang karaayein, desh mein chunaav karayein, sahi survey tabhi hoga: BSP Chief Mayawati #DeMonetisation pic.twitter.com/oX7vV0KMXe
— ANI (@ANI) November 24, 2016